Pali News: कुसुम सी योजना के तहत पाली में 35 जगह लग रहे सोलर प्लांट, 86.44 मेगावाट बिजली होगी पैदा
Pali News: यदि आपके पास बंजर भूमि है। अनुपयोगी जमीन है। इससे एक रुपए की आमदनी नहीं रही तो अब होने लगेगी। वह भी केवल एक बार राशि लगाने से करीब 25 सालों तक। बंजर या अनुपयोग जमीन पर कुसुम सी योजना के तहत अनुदान लेकर सोलर प्लांट लगाया जा सकता है। पाली में यह प्लांट 35 जगहों पर लगाए जा रहे है।
उनसे 86.44 मेगावाट बिजली होगी पैदा होगी। इनसे किसानों को आसानी से निर्बाध बिजली मिलने के साथ आस-पास के लोगों के घर आदि भी जगमगाएंगे। वॉल्टेज की समस्या से भी उस क्षेत्र को राहत मिलेगी। यह सोलर प्लांट लगाने पर किसान की बिजली सरकार लेगी। उसके बदले में 3 से 3.50 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान दिया जाएगा। पाली में लग रहा हर प्लांट करीब 2.5 मेगावाट (2500 किलोवाट) का है।
पाली में कुसुम सी के तहत लगने वाले 35 में से 11 प्लांट पहले शुरू होंगे। ये प्लांट शिवतलाव, बूसी, इंदरवाड़ा, सोमेसर, भालेलाव, बासना, मंडला, हाजीवास, बलाड़ा, गिरी व भूम्बलिया में लग रहे हैं। इनकी क्षमता 27.96 मेगावाट है। इनमें भालेलाव में सबसे अधिक 4 मेगावाट तथा सबसे कम बूसी में 1.28 मेगावाट का लगाया जा रहा है। जबकि शेष प्लांट 2.52-2.52 मेगावाट के है।
जिले में पांच प्लांट लगाने के लिए सीविल कार्य पूरा हो गया है। जबकि शेष जगह पर कार्य चल रहा है। जिले में 30 प्लांट तो बहुत जल्दी शुरू हो जाएंगे।