पाली

Pali News: मामूली कहासुनी के बाद पति काम पर निकला, फिर पत्नी ने उठाया ऐसा कदम, बेटी भी झुलसी

Pali Crime News: पति के काम पर जाने के बाद दोपहर को पत्नी ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा दी। उसके चिल्लाने पर उसकी बेटी नीलम दौड़कर आई और उसे बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गई।

less than 1 minute read
Oct 31, 2024

Rajasthan News: पाली शहर के बापूनगर विस्तार में पति से कहासुनी के बाद आवेश में आकर एक विवाहिता ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा दी। उसे बचाने के प्रयास में बेटी भी झुलस गई। दोनों मां-बेटी को बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। जहां दोनों का उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल महिला से बयान लिए।

पुलिस ने बताया कि आग से झुलसने से पाली के बापूनगर विस्तार निवासी कैलाशी देवी (48) संजय कुमार खटीक और उसकी बेटी नीलम (18) झुलस गई। दोनों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है। बयान में घायल कैलाशी देवी ने बताया कि किसी बात को लेकर उसकी अपने पति से कहासुनी हो गई।

पति के काम पर जाने के बाद दोपहर को उसने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा दी। उसके चिल्लाने पर उसकी बेटी नीलम दौड़कर आई और उसे बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गई। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाई। इसके बाद दोनों को बांगड़ अस्पताल लेकर आए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसा आवेश में आकर किया है। पति के खिलाफ कोई कार्रवाई से उसने इनकार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read
View All

अगली खबर