Diarrhea havoc : जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अमला गांव पहुंची और कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण शुरु किया। डॉक्टरों का मानना है कि ग्रामीणों द्वारा दूषित पानी पीने के कारण संभवत लोग डायरिया से ग्रस्त हुए हैं।
Diarrhea havoc :मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। यहां अजयगढ़ के हरनामपुर के देवरी गांव मे फैले डायरिया के कहर से अबतक दो महीलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। फिलहाल, सभी बीमारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें कि गांव में चारों ओर गंदगी का आलम है, इसके साथ ही गंदा पानी पीने से डायरिया फैलने की भी आशंका जताई जा रही है। अभी एक दिन पहले ही एक 85 वर्षीय महिला की मौत गांव में डायरिया की वजह से हुई थी। तो अब एक और महिला की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, गांव के करीब 20 से 25 लोग डायरिया की समस्या से ग्रस्त हैं। इनमें गंभीर रूप से बीमार मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को लगी तो तत्काल ही एक टीम अमला गांव पहुंची और कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण शुरु किया। स्वास्थ विभाग के द्वारा पीएचई एवं राजस्व के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। दूषित पानी पीने से बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है।