पन्ना

एमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता

mp news: राजपरिवार की दुकानों के अतिक्रमण के कारण बंद था 40 साल से मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता...।

2 min read
Apr 13, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपरिवार की दुकानों को जमींदोज कर दिया। ये दुकानें अतिक्रमण कर बनाई गई थीं और इनके कारण जगदीश स्वामी मंदिर से बलदाऊ मंदिर जाने वाला सीधा रास्ता बंद हो गया था। शहर के रहने वाले एक अधिवक्ता ने इस अतिक्रमण को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर अब राजपरिवार की अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों पर जेसीबी चली है।

अतिक्रमण कर बंद किया मंदिर जाने का रास्ता

पन्ना शहर में गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर होते हुए बलदाऊ मंदिर जाने के लिए सीधा रास्ता था। लेकिन अतिक्रमण कर राजपरिवार ने इस रास्ते पर दुकानें बनवा दीं। धीरे-धीरे हुए अतिक्रमण से मंदिर जाने वाला सीधा रास्ता ही बंद हो गया। आम रास्ते से कब्जा हटवाने शहर के अधिवक्ता ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता ने लोकोपयोगी कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर राजस्व अधिकारियों ने 25 मार्च 2025 को सीमांकन के लिए 11 सदस्यीय टीम को गठन किया गया। सीमांकन में राजस्व अमले ने पाया कि सार्वजनिक रास्ते पर पक्का निर्माण कर बंद कर दिया गया है। इससे लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से रुक गई है।


राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी

कोर्ट के आदेश के बाद रविवार 13 अप्रैल को प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण कर बनाई गई राजपरिवार की दुकानों को जमींदोज कर दिया। अतिक्रमण कर गांधी चौक की ओर सार्वजनिक रास्ते पर दो दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसी प्रकार जगदीश स्वामी मंदिर की ओर विद्यालय का दफ्तर खोल दिया गया था। दोनों स्थानों पर पक्का निर्माण का आवाजाही रोक दी गई थी। जिसे अब प्रशासन ने जेसीबी से जमींदोज करा दिया है और करीब 40 साल बाद एक बार फिर से मंदिर जाने का सीधा रास्ता खुल गया है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के लिए लंबा घेरा नहीं लगाना होगा।

Published on:
13 Apr 2025 08:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर