पटना

Love Jihad का शिकार बनी इंदौर की लड़की, बिहार के शाहबाज के प्यार में हुई थी पागल

Bihar Crime News : Facebook पर 5 साल पहले दोस्ती हुई और देखते-देखते प्यार हो गया। फिर घर द्वार छोड़कर बेगुसराय चली आई।

2 min read
Jul 07, 2025
Bihar Crime news : Indore की लड़की ने घर वापसी के लिए लगाई पुलिस से गुहार। Patrika

Bihar Crime News : बिहार के बेगुसराय से कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। इंदौर की आरती को Facebook पर बेगुसराय के मो. शाहबाज से इस कदर मोहब्बत हुई कि वह बिना कुछ सोचे-समझे बिहार चली आई और धर्म परिवर्तन कर परवीन बन गई। अब उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है कि उसे वापस उसके घर भिजवा दिया जाए। आरती ने 5 साल पहले शाहबाज से शादी की थी।

ये भी पढ़ें

Bihar Assembly Election से पहले विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चुनाव आयोग के SIR पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार

बीफ खाने के लिए दबाव बनाया

आरती ने बेगुसराय पुलिस को दी दरख्वास्त में आरोप लगाया है कि शाहबाज ने उस पर बीफ खाने के लिए दबाव बनाया और उसका धर्म बदल दिया। यही नहीं शाहबाज ने उसके फोन में सेव देवी-देवताओं की तस्वीर भी डिलीट करा दी और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने दावा किया कि वह शाहबाज से फेसबुक पर मिली थी और कई साल की दोस्ती के बाद बिहार आ गई थी।

शाहबाज ने बताया था कि वह सुनार है

आरती के मुताबिक शाहबाज ने फेसबुक पर बताया था कि वह सुनार है। उसकी सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। लेकिन असलीयत में वह एक दुकान पर काम करता है। जब वह बिहार आ गई थी तो उसके बाद शाहबाज उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगा और साथ रखने से भी मना करने लगा।

एसपी और महिला पुलिस थाने से संपर्क

आरती ने इस मामले में एसपी और महिला पुलिस थाने से भी संपर्क किया है। हालांकि उसने अब तक शाहबाज के खिलाफ FIR नहीं लिखवाई है। उसने पुलिस से उसे वापस भिजवाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। आरती ने बताया कि उसका उसके घरवालों से शादी के बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है। परिवारवाले उसे मृत मान चुके हैं।

आरती पहले से शादीशुदा है व उसके 3 बच्चे

उधर, शाहबाज ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और दावा किया कि आरती पहले से शादीशुदा है व उसके 3 बच्चे हैं। उसके बाद उसने ऑपरेशन करा लिया ताकि और बच्चे न हों। उसके दूसरे मर्दों के साथ भी संबंध हैं और 5 साल में घर से 3 बार भाग चुकी है। शाहबाज ने कहा कि वह अनपढ़ है। वह बीफ की स्पेलिंग तक नहीं पढ़ सकती। उसका बीफ खिलाने का आरोप गलत है। शाहबाज ने कहा कि वह आरती से अलग होना चाहता है।

पुलिस वापस इंदौर भेजने की तैयारी में

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि आरती पुलिस के पास आई थी लेकिन उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसने महिला पुलिस थाने में लिखित दरख्वास्त दी है कि उसे वापस इंदौर भेज दिया जाए। उसे फिलहाल महिला संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है। इंदौर भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें

बिहार में नई चुनावी बयार: 2003 में SIR से कम हो गए थे एक करोड़ वोटर, इस बार अलग है डर

Updated on:
07 Jul 2025 11:57 am
Published on:
07 Jul 2025 11:41 am
Also Read
View All

अगली खबर