पटना

बिहार: चुनाव से पहले इस दिन होगी पटना में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, इन दलों को नहीं मिला न्योता

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग चार अक्तूबर को पटना में राजनीतिक दलों के साथ एक बड़ी बैठक करेगा। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग अपनी इस बैठक में ही चुनाव के डेट को लेकर भी चर्चा होगी।

2 min read
Oct 03, 2025
चुनाव आयोग (Photo-IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक चार अक्तूबर को पटना में होगी। राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक कई अहम मुद्द पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक पटना के होटल ताज में निर्धारित की गई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों के साथ बिहार चुनाव को लेकर मंथन करेगा। इसके बाद बिहार के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेगा। सूत्रों का कहना है कि 05 अक्तूबर को दिन के 2 बजे चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फेंस किया जायेगा।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: विजयादशमी के बहाने सोशल मीडिया पर एनडीए और महागठबंधन के बीच शुरू ट्विट WAR

इनको नहीं मिला निमंत्रण

आगामी चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक पक्षों के विचारों को जानना और तैयारियों को लेकर उनके साथ चुनाव आयोग समीक्षा करेगा। इस बैठक में चुनाव आयोग ने राज्य की सभी प्रमुख पार्टियों को आमंत्रित किया है। लेकिन, मुकेश सहनी की वीआईपी (VIP), उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM), और जीतनराम मांझी की हम (HAM) पार्टी को चुनाव आयोग से निमंत्रण नहीं मिला है।

डीएम -एसपी के साथ बैठक

राजनीत दलों के साथ बैठक करने के बाद चुनाव आयोग के सदस्य प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक करेंगे। कानून व्यवस्था के साथ साथ अन्य मुद्दे पर चुनाव आयोग इनके साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति को अन्तिम रूप देने का प्रयास करेगी। सूत्रों का कहना है कि 6 या 7 अक्तूबर को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के डेट की दिल्ली में घोषणा कर सकती है।

कितने चरणों में होगा चुनाव?

2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था। 01 अक्तूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हुआ था। पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर नामांकन किया गया था। इसी प्रकार 09 अक्तूबर को 94 विधानसभा सीटों पर नामांकन हुआ था। तीसरा और अन्तिम चरण के लिए नामांकन 13 अक्तूर से शुरू हुआ था। तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। 2025 का विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होगा इसको लेकर अभी तक आयोग की ओर से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी में कटेंगे एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम, सर्वे रिपोर्ट पर पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

Also Read
View All

अगली खबर