पटना

बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण के चुनाव में दिग्गज नेताओं को चुनौती दे रहे 40 से कम उम्र के ये उम्मीदवार

बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस के बथनाहा से प्रत्याशी नवीन कुमार की आयु मात्र 25 वर्ष है। जबकि अतरी से हम के उम्मीदवार रोमित कुमार 37,बेलसंड से लोजपा आर के उम्मीदवार अमित कुमार 34 वर्ष के हैं। ये सभी अनुभवी नेताओं के लिए चुनाव में चुनौती बन गए हैं। 

less than 1 minute read
Nov 10, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव (Photo-Patrika)

बिहार में मंगलवार (11 नवंबर) की सुबह 07 बजे से दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो जायेगी। बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा क्षेत्रों में 1302 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें हर आयु वर्ग के प्रत्याशी हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी, बीजेपी, जदयू, कांग्रेस, वीआइपी, लोजपा आर और हम पार्टी के कुल 31 ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि 40 साल या फिर इसके नीचे के हैं। ये 50 से अधिक उम्र वाले अनुभवी और दिग्गज नेता को चुनाव में चुनौती दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: RJD की रैली में जब उतरने लगा बीजेपी का हेलीकॉप्टर, देखिए वीडियो फिर क्या हुआ..

जदयू के प्रत्याशी

विधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी के नामउम्र
अमरपुरजयंत राज 40
बाबूबरही मीना कुमारी 36
घोसी ऋतुराज कुमार 36
सिकटा समृद्ध वर्मा 37
हरलाखी सुधांशु शेखर 39
नबीनगर चेतन आनंद 33

कांग्रेस प्रत्याशी

विधानसभाप्रत्याशी के नामउम्र
बगहा जयेश मंगलम सिंह 38
चनपटिया अभिषेक रंजन 34
फारबिसगंज मनोज विश्वास 38
नरकटियागंज शाश्वत केदार 37
बथनाहा नवीन कुमार 25

आरजेडी प्रत्याशी

विधानसभाप्रत्याशीउम्र
बाराचट्टी तनुश्री कुमारी 26
बेलागंज विश्ववनाथ कुमार सिंह 37
बेलहर चाणक्य प्रकाश रंजन 30
बिस्फी आसिफ अहमद 34
ढाका फैसल रहमान 40
गोह अमरेंद्र कुमार 39
मोतिहारी देवागुप्ता 35
रानीगंज अविनाश मंगलम 38
रून्नी सैदपुर चंदन कुमार 30
त्रिवेणीगंज संतोष कुमार 39
रजौली पिंकी भारती 35

बीजेपी प्रत्याशी

विधानसभाप्रत्याशी के नामउम्र
बथनाहा अनिल कुमार 38
कटोरिया पूरण लाल टुडू 37
राजनगर सुजीत कुमार 30

वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी

विधानसभा प्रत्याशी के नामउम्र
कटिहार सौरव कुमार अग्रवाल 39
केसरिया वरुण विजय38
बिहपुर अपर्णा कुमारी 38

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने क्यों कहा राहुल गांधी जुबान संभालकर बात करें?

Also Read
View All

अगली खबर