पटना

Bihar 1st Phase Voting: ‘बीच-बीच में…’, मतदान के बीच RJD ने लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

राजद ने आरोप लगाया है कि बिहार में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बिजली काटी जा रही है, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है।

2 min read
Nov 06, 2025
राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी। (फोटो- X/@yadavtejashwi)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पोलिंग बूथों पर वोटिंग जारी है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाया है। राजद ने कहा है कि धीमा मतदान करने के उद्देश्य से महागठबंधन के मजबूत बूथों पर बिजली काटी जा रही है।

हालांकि, निर्वाचन आयोग ने राजद के आरोपों का खंडन किया है। राजद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

Bihar Chunav: ‘सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए’, मोकामा में वोटिंग के बाद सूरजभान सिंह ने क्यों कह दी यह बात?

उन्होंने आगे लिखा- जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। चुनाव आयोग ऐसी धांधली, बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों पर बिना विलंब के संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई करे।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

उधर, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जवाब देते हुए लिखा कि आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।

सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रख रहा निर्वाचन आयोग

बता दें कि निर्वाचन आयोग सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी बिहार में जारी वोटिंग पर नजर रख रहा है। गुरुवार सुबह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त पहली बार 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष में पहुंचे।

फिलहाल, बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। शुरुआती घंटों में 27।65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

पटना में सबसे कम पड़े वोट

अगर जिला स्तर की बात करें तो बेगूसराय में 11 बजे तक सबसे अधिक (30.37 प्रतिशत) मतदान हुआ है। वहीं, अब तक पटना जिले में सबसे कम (23.71 प्रतिशत) वोट पड़े हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा सीट के हिसाब से सुबह 11 बजे तक गरखा में सबसे अधिक 33.70 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। इसके अलावा 12 अन्य सीटें हैं, जहां 30 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ है।

इनमें इसके बाद चेरिया बरियारपुर (33.32 प्रतिशत), पारू (32.81 प्रतिशत), मीनापुर (32.46 प्रतिशत), हथुआ (32.40 प्रतिशत), सहरसा (32.17 प्रतिशत), वारिसनगर (31.87 प्रतिशत), सूर्यागढ़ (31.85 प्रतिशत), पालीगंज (31.53), मसौढ़ी (31.46 प्रतिशत), वैशाली (31.24 प्रतिशत), खगड़िया (30.22 प्रतिशत) और लालगंज (30.12 प्रतिशत) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Bihar Chunav: वोट डालने के बाद खेसारी लाल ने पवन सिंह को दिया जवाब, मंदिर पर बोले- आस्था अच्छी बात है, लेकिन…

Also Read
View All

अगली खबर