Rain Alert in Bihar बिहार में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है।
Rain Alert in Bihar बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। पटना समेत कई जिलों में जल जमाव लोग परेशान हो गए हैं। तेज बारिश के चलते कई स्कूलों को भी बंद करना पड़ा। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज भी राहत के आसार नहीं हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज यानी 4 अगस्त 2025 को लेकर जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 'राज्य के अधिकांश जिलों झमाझम बारिश होरगी, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी प्रतिघंटा चलने की संभावना है। जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। पानी खतरे के निशान से ऊपर है।
सोमवार को पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शिवहर,गोपालगंज और सीवान में भारी वर्षा की संभावना है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट है।
मौसम विभाग की ओर से बिहार के सभी जिलों के लोगों को ठनका से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होती रहेगी। हालांकि मंगलवार से मॉनसून के कमजोर होने की संभावना बन रही है।
रविवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा हुई। पटना सहित 13 जिलों में भारी वर्षा हुई है। सबसे अधिक मधुबनी में 171.2 मिलीमीटर, किशनगंज में 152, सीवान में 140.6 और पूर्णिया में 127.4 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी बारिश हुई। बेगूसराय में 102.4, सुपौल में 11.6, मुजफ्फरपुर में 91, वैशाली में 90.8, समस्तीपुर में 89.6, नालंदा में 87.6, पटना के दानापुर में 78.4, फतुहा में 72.2, पुनपुन में 70, खुसरूपुर में 67.2, सारण में 77.8 और जहानाबाद में 66.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बिहार के सभी जिलों में हो रही बारिश के कारण का तापमान गिरा है। रविवार को सबसे अधिक तापमान भागलपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान सीवान के जीरादेई में 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना का पारा एक डिग्री गिरा और अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य का औसत तापमान 30 डिग्री के करीब रहा।