पटना

दिल्ली में घर फिर पटना में कब्जा क्यों? आरजेडी ने पूछा – क्या NDA के सांसदों से वसूला जा रहा 10 गुना किराया

आरजेडी ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर पूछा है कि किस परिस्थिति में सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और राज्यसभा सांसद संजय झा का बंगला खाली नहीं कराया गया।

less than 1 minute read
Dec 31, 2025
जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (फोटोःIANS)

बिहार में बंगले को लेकर सियासत फिर तेज हो गई है। आरजेडी ने भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर पूछा है कि राज्यसभा सदस्य संजय झा, सांसद जीतनराम मांझी और देवेश चंद्र ठाकुर के नाम पर बिहार सेंट्रल पुल का बंगला क्यों आवंटित है? पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव ने पूछा है कि इनके नाम से दिल्ली में भी बंगले हैं, फिर बिहार वाले बंगले क्यों नहीं खाली कराए जा रहे?

ये भी पढ़ें

Rajya sabha seat conflict: उचित मंच पर रखें बात, मीडिया से बचें… बेटे ने पिता जीतनराम मांझी को दी नसीहत

संजय झा और देवेश चंद्र ठाकुर के पास क्यों हैं बंगले

देवेश चंद्र ठाकुर (पूर्व सभापति) और संजय झा (पूर्व मंत्री) को बिहार सेंट्रल पूल का आवास आवंटित था। अब ये सांसद हैं और दिल्ली में बंगला मिला है, फिर भी पटना वाला बंगला खाली नहीं कर रहे। आरजेडी ने सवाल उठाया है? आरजेडी ने पूछा है कि आखिर ये पटना के बंगले पर कब्जा क्यों कर रखा है?विभाग इनका बंगला क्यों नहीं खाली करवा रही? आरजेडी ने पूछा है - रसूख के बल पर कब्जा किस नियम के तहत है? इनका बंगले से क्या मोह है? कहीं तहखाना तो नहीं है?

मांझी के आवास पर भी पूछे सवाल

आरजेडी ने जीतन राम मांझी को लेकर भी सवाल उठाया है। पार्टी ने कहा है कि मांझी बिहार सेंट्रल पूल का आवास कब्जे में रखे हैं, जबकि वे 2024 में गया से सांसद बन चुके हैं और दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के नाते बंगला आवंटित है। वे पटना बंगले में किस हैसियत से रह रहे? आरजेडी ने कहा है कि जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विधायक हैं, तो क्या बंगला उन्हें दिया जाएगा? पार्टी ने विभाग से पूछा है - इन बंगलों को कब तक खाली कराया जाएगा? तिथि बताएं। और, इतने दिनों से रहने वालों से कितना किराया वसूला गया?

ये भी पढ़ें

बिहार के डिप्टी सीएम के बयान पर भड़के राजस्व कर्मचारी, सीएम को लिखा पत्र, मंत्री को पढ़ाया कानून का पाठ

Published on:
31 Dec 2025 11:58 am
Also Read
View All

अगली खबर