पटना

छपरा में कोहराम! ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव, दम घुटने से 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 की मौत

बिहार छपरा में शुक्रवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे हैं। जबकि तीन लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Dec 27, 2025
छपरा में एक ही परिवार के तीन बच्चे सहित चार की मौत। फोटो-पत्रिका

बिहार के छपरा में शुक्रवार रात एक ही परिवार के तीन बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से हो गई, जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की स्थिति गंभीर हैं। यह घटना छपरा शहर के भगवान बाजार की अंबिका कॉलोनी की है। परिवार के लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जलाकर सोए थे। सुबह सभी बेहोश मिले, अस्पताल ले जाने पर चार की मौत हो गई। कमरे में धुआं भर गया था। सात लोग कमरा बंद कर एक साथ सो रहे थे।

ये भी पढ़ें

थावे मंदिर चोरी कांड: भोजपुर में छिपा था थावे मंदिर का चोर, एनकाउंटर के बाद पुलिस की गिरफ्त में इजमामुल

तीन बच्चों की मौत

इस घटना में तीन नाबालिग तेजन्स, गुड़िया और आर्या की मौत हुई। जबकि घर की सबसे बुजुर्ग कमलावती देवी की भी दम घुटने से मौत हो गई, तीन अन्य गंभीर हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक, परिवार ठंड से बचने रात में कमरे में अलाव जलाकर सो गए थे।

दम घुटने से हुई मौत

सुबह में जब दरवाजा खोला गया तो कमरे में सभी सात लोग बेहोश थे। जिसके तुरंत बाद परिवार के लोग सभी को लेकर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक सात में चार लोग की मौत हो गई थी। जबकि तीन की हालत नाज़ुक है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, धुएं से ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के वजह से उनकी स्थिति बिगड़ी।

ये भी पढ़ें

परफेक्ट पत्नी नहीं मिली, इसलिए 3 शादियां की… 2 बीवियां थाने पहुंची तो पति ने दिया अजीब तर्क

Updated on:
27 Dec 2025 12:33 pm
Published on:
27 Dec 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर