पटना

सांसद अरुण भारती ‘लापता’! चिराग पासवान के जीजा के खिलाफ जमुई में लगे पोस्टर

जमुई लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के 'लापता' होने के पोस्टर शहर के कोने-कोने में चिपकाए गए हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। 

2 min read
Dec 31, 2025
सांसद अरुण भारती लापता पोस्टर (फोटो X@Kundan401 )

बिहार के जमुई शहर के कई खास इलाकों में बुधवार की सुबह जमुई के सांसद अरुण भारती को 'लापता' बताने वाले पोस्टर लगे दिखे। ये पोस्टर शहर के केकेएम कॉलेज के मेन गेट, कचहरी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस और दूसरी पब्लिक जगहों पर चिपके मिले। इन पोस्टरों में सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा को 'लापता' बताया गया था, जिससे आम लोगों और राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें

कांग्रेस बोझ, राजद के दम पर 6 सीटें जीती… RJD ने शकील अहमद को दिया करारा जवाब

शहर में 'लापता सांसद' के पोस्टर क्यों लगाए गए?

स्थानीय लोगों ने इन पोस्टरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। पोस्टरों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, जिसमें लोग दावा कर रहे कि लोजपा (रा.) के सांसद लंबे समय से अपने इलाके से गायब हैं, जिससे लोगों की शिकायतें हल नहीं हो पा रही हैं। सिमुलतला ट्रेन हादसे के बाद सांसद की गैरमौजूदगी को लेकर लोगों में खास गुस्सा है। माना जा रहा है कि इसी गुस्से और निराशा के चलते कुछ अनजान लोगों ने शहर में 'अरुण भारती लापता' के पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टर किसने लगाए? मकसद अभी साफ नहीं

अभी यह साफ नहीं है कि पोस्टर किसने लगाए और उनका असली मकसद क्या था। कुछ लोग इसे जनता की नाराजगी मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना ​​है कि यह कोई राजनीतिक विरोध या शरारत हो सकती है। पोस्टरों पर किसी संगठन या व्यक्ति का नाम नहीं है, जिससे रहस्य और गहरा गया है।

पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पोस्टर हटाने शुरू कर दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्हें किसने और कब लगाया। जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

फिलहाल, इस पूरे मामले पर सांसद अरुण भारती या लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही उनके 'लापता' होने की कोई पुष्टि हुई है। प्रशासन का कहना है कि सांसद के गायब होने की खबर सच नहीं है, लेकिन पोस्टरों के पीछे के कारणों की जांच जरूरी है।

ये भी पढ़ें

हेमंत सोरेन से कुछ सीखिए नीतीश कुमार जी… झारखंड के मंत्री ने बिहार के CM को दिया सुझाव, जानिए क्या लिखा

Published on:
31 Dec 2025 01:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर