पटना के दानापुर में एक जर्जर मकान की छत अचानक गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में थे।
राजधानी पटना से सटे दानापुर दियारा क्षेत्र के अकीलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानस पंचायत स्थित मानस बाजार से एक बड़ी और हृदय विदारक खबर सामने आई है। रविवार देर रात एक पुराने और जर्जर मकान की छत अचानक गिर जाने से एक ही परिवार के पाँच लोगों की उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया और परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
यह दुखद घटना रात के समय घटी, जब स्थानीय निवासी मोहम्मद बबलू, उनकी पत्नी रोशनी खातून और उनके तीन बच्चे रुकसार, मो. चांद और चांदनी रात में खाना खाने के बाद घर के अंदर सोए हुए थे। मकान काफी पुराना और जर्जर था। देर रात अचानक मकान का छत जोर से ढह गया। छत के जोरदार आवाज के साथ ढहने और अंदर से उठी चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि छत के मलबे में बबलू और उनका पूरा परिवार दब गया है।
घटना के बाद गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए अपने स्तर से रेस्क्यू अभियान चलाना शुरू किया और मलबे को हटाने का प्रयास करते रहे। काफी मशक्कत के बाद, स्थानीय लोगों ने छत के नीचे दबे परिवार के पांचों सदस्यों को बाहर निकाला। हालांकि, मलबा अत्यधिक भारी होने और काफी देर तक दबे रहने के कारण मोहम्मद बबलू, उनकी पत्नी रोशनी खातून, और तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद अकीलपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को बरामद कर पंचनामा किया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि जर्जर और पुराना मकान होने के कारण ही यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
मृतक मो बबलू मजदूरी का काम किया करते थे। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत के बाद पूरे मानस बाजार और मानस पंचायत में मातम पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।