पटना

थानेदार के सामने ही चले लात-घूंसे! महिला थाने में पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, सिपाहियों को भी नहीं छोड़ा

Bihar News: भागलपुर के महिला थाना में काउंसिलिंग के लिए पहुंचे पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि थानेदार के सामने ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिला सिपाहियों से भी दोनों पक्ष उलझ गए।

2 min read
Dec 17, 2025
यह एक सांकेतिक तस्वीर है (फोटो- AI)

Bihar News: बिहार के भागलपुर में महिला थाना परिसर उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया, जब पारिवारिक विवाद की काउंसिलिंग के लिए पहुंचे पति-पत्नी और उनके परिजन आपस में भिड़ गए। थानेदार और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही गाली-गलौज शुरू हुई और देखते-ही-देखते लात-घूंसे चलने लगे। हालात ऐसे बिगड़े कि समझाने पहुंची महिला सिपाहियों से भी दोनों पक्ष उलझ गए।

ये भी पढ़ें

सीएम नीतीश कुमार को पाकिस्तानी डॉन ने दी धमकी, कहा-माफी मांगों वरना…

काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था दोनों पक्ष

जानकारी के मुताबिक, लोदीपुर निवासी एक महिला ने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। महिला का आरोप था कि उसने वर्ष 2019 में प्रेम विवाह किया था और उसका तीन साल का एक बेटा भी है, लेकिन पति आए दिन नशे में मारपीट करता है और उस पर बेबुनियाद आरोप लगाता है।

कोर्ट में तलाक की अर्जी, थाने ने कार्रवाई से किया इनकार

काउंसिलिंग के दौरान जब महिला थाना पुलिस को यह जानकारी मिली कि पति-पत्नी ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में पहले ही अर्जी दे रखी है, तो पुलिस ने साफ कहा कि मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण थाने स्तर पर कोई कानूनी कार्रवाई संभव नहीं है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को वापस जाने की सलाह दी गई।

थाना परिसर में ही भड़क गया विवाद

पुलिस की यह बात सुनते ही दोनों पक्षों में बहस तेज हो गई। इसी दौरान महिला के साथ आए एक पुरुष मित्र को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। आरोप है कि इसी बात पर एक महिला ने युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। कुछ ही मिनटों में महिला थाना परिसर में चीख-पुकार, गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।

महिला सिपाहियों से भी हुई झड़प

स्थिति को संभालने के लिए जब महिला सिपाहियां आगे बढ़ीं तो दोनों पक्ष उनसे भी उलझ गए। करीब 10 मिनट तक थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, हालात इतने बिगड़ गए थे कि किसी को समझाने का मौका ही नहीं मिल रहा था।

थानाध्यक्ष ने संभाली स्थिति

हंगामे की सूचना मिलते ही महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लूसी कुमारी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग किया और काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों को चेतावनी देकर थाना परिसर से बाहर भेजा गया।

ये भी पढ़ें

तेजस्वी यादव के MLA को दबंगई पड़ी भारी! 50 पेज की चार्जशीट दायर, अब विशेष अदालत करेगी फैसला

Published on:
17 Dec 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर