पटना

Indian Railways: ट्रेन के सफर में पैसों की नो टेंशन, बिहार से गुजरने वाली इन ट्रेनों में अब मिलेगी एटीएम की सुविधा

Indian Railways रेलवे अपने यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ट्रेनों में एटीएम की सुविधा शुरू करेगी। अब यात्रा के दौरान अगर आप कैश ले जाना भूल गए, तो इस सेवा के कारण आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

2 min read
Dec 02, 2025
इंडियन रेलवे

Indian Railways रेलवे अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। इस नई पहल से ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को एक बड़ी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। नई सुविधा के बाद यात्रियों को नकदी के लिए इधर‑उधर नहीं भटकना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों में ट्रायल के तौर पर एटीएम मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इस सुविधा से चलती ट्रेन में भी यात्री रुपये निकाल सकेंगे, जिससे उन्हें नकद की दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें

Chirag Paswan ने 13 साल पुराने इस गाने पर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस का video

पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुई सेवा

रेलवे ने यह सेवा मनमाड‑सीएसेएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में “एटीएम ऑन व्हील्स” के रूप में शुरू की है। इसका उद्देश्य यात्रियों को चलती ट्रेन में नकद सुविधा प्रदान करना और रेलवे के गैर‑किराया राजस्व को बढ़ाना है। वर्तमान में यह सुविधा प्रयोगात्मक चरण में है।

इन ट्रेनों में शुरू होगी सेवा

रेलवे के अनुसार यह सुविधा विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस सहित इस खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में शीघ्र ही बहाल की जाएगी। रेलवे ने एटीएम को ट्रेन की मिनी पैंट्री में बदल कर स्थापित किया है। कंपन से सुरक्षित रखने के लिए रबर पैड और बोल्ट का उपयोग किया गया है, साथ ही दो अग्निशामक यंत्र भी लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना है।

बिहार से गुजरती है ये ट्रेनें

विक्रमशिला एक्सप्रेस बिहार में भागलपुर, मुंगेर (जमालपुर), पटना (पटना जंक्शन), बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरुपुर और फतुहा जैसे कई स्टेशनों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर तक चलती है। जबकि अंग एक्सप्रेस (12254) बिहार में भागलपुर, सुल्तानगंज (अजगौबीनाथ धाम), धरहरा, क्यूल जंक्शन, जमालपुर, मुंगेर और लखीसराय जैसे स्टेशनों से होकर गुजरती है।

कहां लगेगा एटीएम

एटीएम मशीन ट्रेनों के अंतिम पेंट्री में लगाई जाएगी। पहले इस स्थान पर अस्थायी पेंट्री लगाई जाती थी। साथ ही, चलती ट्रेन में सुरक्षा बनाए रखने के लिए शटर और दरवाज़े भी स्थापित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

Rabri Aawas: 10 हार्डिंग रोड में नहीं इस घर में रहेगा लालू राबड़ी परिवार!, निर्माण कार्य देखने खुद पहुंचे लालू प्रसाद

Updated on:
02 Dec 2025 11:28 am
Published on:
02 Dec 2025 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर