पटना

Road Accident: पटना में सड़क हादसे में पांच कारोबारी की मौत, गैस कटर से काटकर निकालनी पड़ी लाशें

Road Accident पटना से सटे सिपारा में मंगलवार की देर हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। मरने वाले सभी युवक पटना के बताये जा रहे हैं। एक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने सभी शव को पोस्मार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।

2 min read
Sep 04, 2025
Road Accident (Patrika Photo)

Road Accident पटना से सटे सिपारा-पुनपुन रोड पर सड़क हादसे में पांच कारोबारी की मौत हो गई है। यह हदसा परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास मंगलवार देर रात हुई। मसौढ़ी से पटना आ रही तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार पीछे से एक ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। इससे कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सभी मृतकों की पहचान हो गई है। सभी पटना के रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें

दरभंगा में प्रभारी हेडमास्टर की हत्या: शादीशुदा शिक्षिका से प्रेम प्रसंग की एंट्री, पढ़िए पुलिस ने पति- पत्नी को क्यों किया गिरफ्तार

मंगलवार देर रात की घटना

थाना प्रभारी मेनका रानी के अनुसार हादसा मंगलवार की रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच की है। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गया। आस पास के लोगों ने गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। कार में सवार पांचों युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 साल के आस पास की बताई जा रही है। सभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गैस कटर से काटकर निकाली गई लाशें

गाड़ी में शव बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस को गैस कटर से गाड़ी काटकर शव को बाहल निकालनी पड़ी। घटना के बाद स्थानीय लोग पहले काफी देर तक शव निकालने की अपने स्तर से कोशिश करते रहे। लेकिन कार इतनी बुरी तरह फंस चुकी थी कि वो बाहर नहीं निकल पा रहे थे। बाद में पुलिस गैस कटर मंगवाया और गाड़ी काटकर लाश निकाली। कांर के अंदर पांचों शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रक के नीचे दबे हुए थे।

मृतकों की हुई पहचान

थाना प्रभारी ने कहा कि घटनास्थल पर जांच के दौरान कार के अंदर एक मोबाइल फोन बज रहा था। पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो फोन उठाने वाली महिला ने खुद को पटना के कुर्जी इलाके की निवासी बताया। उनको हादसे की जानकारी दी गई और शवों की पहचान के लिए मौके पर बुलाया गया था। इसके बाद सभी की पहचान हो गई है।

राजेश कुमार (50 वर्ष), निवासी गोपालपुर

संजय कुमार (38 वर्ष), निवासी गोपालपुर

कमल किशोर (38 वर्ष), निवासी पटना सिपारा

प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष), निवासी पटना

सुनील कुमार (30 वर्ष), निवासी मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें

Bihar Bandh: पीएम मोदी को मां की गाली पर NDA का बिहार बंद, तेजस्वी ने विधवा और जर्सी गाय की चर्चा कर पूछे ये सवाल

Updated on:
04 Sept 2025 10:19 am
Published on:
04 Sept 2025 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर