पटना

PM Kisan 20th Installment Date: बिहार के 76 लाख किसानों का इंतजार खत्म, इस दिन खाते में आयेगा दो हजार रूपया

PM Kisan 20th Installment: 02 अगस्त को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का  20वीं किस्त जारी करेंगे।  पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त  बिहार के भागलपुर से ट्रांसफर किया था। 

2 min read
Jul 30, 2025
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी (Photo-Patrika)

PM Kisan 20th Installment बिहार में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। उनका इंतजार खत्म। पीएम मोदी 2 अगस्त को किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये डालेंगे। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें

बिहार में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी: न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार…. नाव पर आयी बारात

02 अगस्त को पीएम करेंगे पैसा ट्रासंफर

पीएम मोदी किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले भागलपुर से 24 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ट्रांसफर किया था। इसको लेकर लग रहा था कि पीएम बिहार दौरे के दौरान 18 जुलाई को ही पैसा ट्रांसफर करेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। इसी वर्ष जून महीने में पीएम मोदी बिहार के सीवान से ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का पैसा ट्रांसफर किया था।

बिहार में कितने किसान पात्र हैं

बिहार में 76 लाख 12 हजार 642 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा पैसा आयेगा। लेकिन, जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है। केंद्र सरकार बार-बार इसे करने के लिए कह रही है। जो लोग पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है वे तत्काल करा लें। इसके साथ ही अपना फार्म भी रजिस्ट्रेशन करा लें। जो ऐसा नहीं करायेंगे उनका पैसा रूक जायेगा। उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

19वीं किस्त भी बिहार से हुई थी ट्रांसफर

पीएम किसान निधि का पैसा प्रधानमंत्री मोदी खुद ही ट्रांसफर करते हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को भागलपुर से करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। जबकि पीएम किसान की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर, 2024 को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से ट्रांसफर किया था। इसी प्रकार पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त पीएम मोदी ने वाराणसी से, 16वीं किस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से और 15वीं किस्त झारखंड के खूंटी से ट्रांसफर किया था।

कब-कब मिलते हैं पैसा

प्रत्येक साल पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के बैंक खातों में केंद्र सरकार द्वारा डाल दी जाती है।

पैसा नहीं आए तो ऐसे करें चेक

  1. https://pmkisan.gov.in/) अपना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें।
  2. हेल्पलाइन: 011-23381092, 155261 (Toll-free)
  3. गड़बड़ी की शिकायत: pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करें।

ये भी पढ़ें

Patna Mausam Update: पटना में टूटा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, 24 घंटे की बारिश में पटना हो गया पानी- पानी

Updated on:
30 Jul 2025 10:37 am
Published on:
30 Jul 2025 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर