PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी से मकान मालिक की चर्चा करते हुए आरजेडी पर तंज कसा और यूपीए सरकार में बिहार को मिलने वाली राशि की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया और बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी से कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को ऐसा पक्का मकान नहीं मिला करता था। उनके राज में तो लोग अपने घरों में भी रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे। वे डरते थे कि अगर रंग-रोगन कराया तो पता नहीं मकान मालिक को ही उठवा नहीं लिया जाए। लेकिन, एनडीए सरकार आपको घर ही नहीं आपके घर की सुरक्षा भी दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे आप सभी बड़ी ताकत है। माताएं और बहनों का आशीर्वाद हैं। पीएम मोदी ने महिलाओं से सीधा संवाद के अंदाज में कहा कि याद करिए जब आपके पास 10 रुपया भी होता था तो छुपाकर रखना पड़ता था। ना बैंकों में खाता हुआ करता था और ना ही आपको कोई बैंकों में घुसने दिया करता था। लेकिन, हमने गरीब के स्वाभिमान के लिए बैंक का दरवाजा गरीब के लिए खोलवा दिया। इसके लिए हमने अभियान चलाया और खाते खुलवाया। अब योजनाओं का पैसा इन खातों में भेज रहा रहा हूं।
रैली के दौरान पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर भी बिहार को मिलने वाले फंड की चर्चा कर के किया। यूपीए के दस साल में बिहार को बस 2 लाख करोड़ के आसपास मिला था। बिहार से ये लोग बदला ले रहे थे। लेकिन, जब आपने 2014 में मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने बिहार से उस बदला लेने वाली राजनीति को खत्म कर दिया। एनडीए में विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कई गुना ज्यादा है। कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले बिहार को केंद्र की एनडीए सरकार ने ज्यादा पैसा दिया है।