10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Bihar Visit: बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बिहारवासियों को दिया 7217 करोड़ रुपये की सौगात

PM Modi Bihar Visit पीएम मोदी शुक्रवार को मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi Bihar Visit

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo: X/@BJP ‍Bihar)

PM Modi Motihari Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को मोतिहारी से बिहारवासियों को करीब 7217 करोड़ रुपये की सौगात दी। इसके तहत मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े कई प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे बिहार में रोजगार के अनेक द्वार खुलेंगे। मोदी की सभा को लेकर मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ’’

पीएम ने महत्वपूर्ण सड़कों की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री मोतिहारी से एनएच-319 (पूर्व में एनएच-30) फोर लेन, आरा बाईपास (असनी से बावनपाली तक) के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इसमें एनएच-319 पर परैया (बोधगया) से मोहनिया (कैमूर) तक के हिस्से को 4 लेन बनाने की योजना प्रमुख है। इसके साथ ही एनएच-3330 पर सरवन-चकाई मार्ग का सुधार और पक्कीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही इस सड़क को दो लेन में चौड़ीकरण किया जायेगा। कटिहार में एनएच-81 का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का भी पीएम ने ऑनलाइन आधारशीला रखा। इन सभी परियोजनाओं से बिहार की कनेक्टिविटी को बल मिलेगा। एक जगह से दूसरे जगह की यात्रा करना आसान होगा।

रेल परियोजनाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात

पीएम मोदी दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण की शुक्रवार को आधारशिला रखा। इसके साथ ही भटनी-छपरा ग्रामीण सेक्शन में ट्रेक्शन सिस्टम के विकसित करने का काम किया गया। यही नहीं, प्रधानमंत्री भटनी से छपरा ग्रामीण के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली की भी शुरुआत किए। इसके अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों के लिए पाटलिपुत्र में अत्याधुनिक रखरखाव बुनियादी ढांचे की स्थापना का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इससे हाई-स्पीड रेल सेवा को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगा।