पटना

प्रधानमंत्री कल बिहार को देंगे 45,000 करोड़ की सौगात, विकास को लेकर विपक्ष पर बरसे दिलीप जायसवाल

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे में 45,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये परियोजनाएं बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

2 min read
Sep 14, 2025
दिलीप जायसवाल। फोटो- बिहार बीजेपी सोशल साइट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार आ रहे हैं। उनके पूर्णिया दौरे को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कल बिहार को 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इनमें थर्मल पावर परियोजनाओं से लेकर कई नई ट्रेनों को झंडा दिखाकर रवाना करने, सड़क और रेलवे से जुड़ी योजनाओं तक शामिल हैं। यह निवेश बिहार की विकास यात्रा को नई गति देगा और राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़ें

Patna Metro : रेड लाइन पर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, सिग्नल नहीं, वॉकी-टॉकी से शुरू होगा परिचालन

विकास पर विपक्ष घबराया

दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में हो रहे विकास कार्यों को देखकर विपक्ष पूरी तरह से घबरा गया है। उन्होंने कहा, “विपक्ष को बैलगाड़ी पसंद है, उन्हें विकास से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें उल्टा-पुल्टा काम करना पसंद है। कभी प्रधानमंत्री की मां का वीडियो जारी करते हैं, कभी जनता को भटकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिहार की जनता सब देख रही है।”

तेजस्वी पर निशाना

प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास विकास पर बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। वो किसी नीति पर बात करना, बिहार के भविष्य की बात करना ही नहीं चाहते। प्रधानमंत्री मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, तो राज्य के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा करते हैं।

बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ

दिलीप जायसवाल ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बिहार के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। थर्मल पावर परियोजनाओं से लेकर रेलवे और सड़क परियोजनाओं तक कई योजनाओं का शिलान्यास होगा। इससे न केवल ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में यातायात और कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार, उद्योगों को नई ऊर्जा और किसानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

विकास ही हमारी प्राथमिकता

दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि भाजपा का उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर विकास पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा, 'हम बिहार के हर वर्ग के साथ खड़े हैं। हमारा मिशन है कि हर व्यक्ति तक विकास पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगी।'

ये भी पढ़ें

बेगूसराय बनेगा बिहार का टेक्सटाइल हब, 100 करोड़ से खुली नई गारमेंट फैक्ट्री, 800 से ज्यादा लोगों को रोजगार

Also Read
View All

अगली खबर