पटना

‘जो जनता को भड़काते हैं, वो चुनाव बाद विदेश में छुट्टियां मनाएंगे’, रेखा गुप्ता ने किस पर कसा तंज?

Bihar Election: पटना में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जनता की भावनाओं को भड़काते हैं, ऐसे लोग चुनाव बाद विदेशों में छुट्टियां ही मनाएंगे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। 

2 min read
Nov 06, 2025
पटना में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

Bihar Election:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में पटना पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब अपने हित और भविष्य को अच्छी तरह समझती है और वे वही सरकार चुनेंगी, जिसने वास्तव में राज्य की प्रगति के लिए काम किया है। रेखा गुप्ता ने कहा, “बिहार के लोग पिछले 15-20 वर्षों में जो बदलाव देख चुके हैं, उन्हें पता है कि असल विकास किसके नेतृत्व में हुआ है। राज्य का विकास केवल मोदी जी के नेतृत्व और नीतीश जी की सरकार में ही संभव है।”

ये भी पढ़ें

Bihar Election Voting 2025: तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने पहली बार डाला वोट, लालू-राबड़ी, मीसा-रोहिणी भी साथ पहुंचे मतदान केंद्र

किस पर था यह विदेश में छुट्टियां वाला तंज?

अपने संबोधन में रेखा गुप्ता ने बिना नाम लिए महागठबंधन और उसके नेताओं पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेता सिर्फ भीड़ इकट्ठा करते हैं, तीखे भाषण देते हैं और जनता की भावनाओं को भड़काते हैं, लेकिन असल समय आने पर जनता को छोड़कर विदेश चले जाते हैं।

उन्होंने कहा, “जो जनता को भड़काते हैं, अनाप-शनाप बोलते हैं, नफरत फैलाते है। मैं उन्हें बता दूं कि यह बिहार है। यहां जनता के दिलों पर राज करने वाला ही जननायक होता है। चुनाव खत्म होते ही ऐसे नालायक लोग विदेश जाएंगे और छुट्टियां मनाएंगे।”

Bihar Election: भ्रष्टाचार करने वाले जेल जाएंगे- रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि जनता अब बहुत जागरूक है। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, जनता का पैसा खाया है। ऐसे खलनायक लोग हवालात के अंदर होंगे। यह चुनाव बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा। बिहार की जनता भावनाओं में नहीं, विकास में वोट करेगी।

बिहार सोच-समझकर फैसला करेगा

अपने बयान के अंत में उन्होंने बिहार की जनता की राजनीतिक समझ की तारीफ की। उन्होंने कहा, “यदि किसी को कोई गलतफहमी या खुशफहमी है तो मैं उन्हें बता देना चाहती हूं कि यह बिहार है। यहां जनता अपने हित को पहचानती है। कौन नायक है, कौन खलनायक और कौन नालायक जनता सब जानती है।”

ये भी पढ़ें

Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: वोटिंग से पहले बाहुबली सूरजभान और वीणा देवी ने की पूजा-अर्चना, मतदाताओं से कहा- शांतिपूर्वक वोट करें, किसी से न डरें

Also Read
View All

अगली खबर