पटना

‘फिर शर्मसार हुआ बिहार, कब थमेगा बलात्कार…’ पटना हॉस्टल कांड पर फूटा रोहिणी आचार्य का गुस्सा

पटना हॉस्टल कांड में अस्पताल की भूमिका और पुलिस की जांच पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सीएम नीतीश से इस मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने की मांग की है। 

2 min read
Jan 18, 2026
पटना होसताल कांड (फोटो- Rohini Acharya X)

पटना हॉस्टल कांड: पटना में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौत को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है। इसी कैद में रविवार को RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर एक के बाद एक दो पोस्ट किए और बिहार सरकार और अस्पताल प्रशासन पर जोरदार हमला बोला। इस घटना को बिहार के लिए एक और शर्मनाक घटना बताते हुए, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे दखल देने की मांग की।

ये भी पढ़ें

पटना हॉस्टल कांड: SIT ने अस्पताल में 2 घंटे तक ली तलाशी, डॉ. सतीश ने कैंसिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ASP भी सवालों से बचे

सोशल मीडिया पर फूटा रोहिणी का गुस्सा

रोहिणी ने अपने पहले पोस्ट में भावनात्मक भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा , "फिर से शर्मसार हुआ बिहार, ऐसे में बिहार की मां, बहन, बेटियों और हम सभी की एक ही गुहार है। क्या हॉस्टल में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के मामले में मिलेगा वाजिब इंसाफ और कब थमेगा अपने बिहार में बलात्कार ?”

अस्पताल पर चोट छिपाने के गंभीर आरोप

अपने दूसरे पोस्ट में, रोहिणी आचार्य का लहजा और भी आक्रामक था। उन्होंने पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल और लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टरों के रवैये पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि अस्पताल के डॉक्टरों ने जानबूझकर लड़की के शरीर पर दर्जनों चोट के निशानों को नजरअंदाज किया, उन्हें छिपाने और दबाने की हर मुमकिन कोशिश की, पुलिस या प्रशासन को बिना बताए लड़की को भर्ती किया और इलाज किया, परिवार को सच नहीं बताया, सबूतों से छेड़छाड़ की और लड़की के साथ बलात्कार की बात से इनकार किया और झूठ बोला। रोहिणी ने इसे प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बताया।

रोहिणी ने यह भी कहा कि मृत लड़की के परिवार ने भी अस्पताल की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठाया है और सीधे तौर पर अस्पताल प्रबंधन और इलाज करने वाले डॉक्टरों पर आरोप लगाया है। परिवार के आरोपों और अस्पताल द्वारा दिखाई गई लापरवाही के बारे में सामने आई तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर, अस्पताल और इलाज करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू की जानी चाहिए।

सीएम से निगरानी की मांग

रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए उनसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले की निगरानी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है। अपने पोस्ट में, रोहिणी ने यह भी लिखा कि जांच पूरी होने तक अस्पताल को सील कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्य और परिवार द्वारा लगाए गए आरोप इस कदम को सही ठहराते हैं।

पुलिस के शुरुआती रुख पर भी सवाल

शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या माना था। परिवार लगातार कहता रहा कि यह रेप और मर्डर का मामला है। चार दिन बाद, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी हुई और पुलिस ने यौन उत्पीड़न से इनकार करने वाले अपने शुरुआती बयान को बदल दिया। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा ने डेढ़ से दो घंटे तक संघर्ष किया था और उसके शरीर पर कई चोटें थीं। इस रिपोर्ट के बाद, पुलिस ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई और अस्पतालों पर छापे मारने शुरू किए।

ये भी पढ़ें

पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा के साथ जहां हुई दरिंदगी उस हॉस्टल का मालिक कौन? 15000 की नौकरी से शुरू कर बनाई करोड़ों की संपत्ति

Published on:
18 Jan 2026 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर