Bhagalpur Marine Drive पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर भागलपुर से मुंगेर तक गंगा किनारे 100 किमी लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव बनाने की योजना पर काम चल रहा है। यह भागलपुर और मुंगेर के लोगों के लिए विकास, पर्यटन और श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक सौगात होगा।
Patna Marine Drive की तर्ज पर भागलपुर में भी 100 KM लंबा मरीन ड्राइव का निर्माण होगा। इसके निर्माण से भागलपुर से मुंगेर तक का सफर आसान हो जायेगा। भागलपुर से लेकर मुंगेर तक गंगा किनारे बनने वाले इस फोरलेन मरीन ड्राइव से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार की यह एक बड़ी पहल है। इसकी मंजूरी श्रावणी मेला के उद्घाटन से पूर्व मिलने की संभावना है। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि यह फोरलेन मरीन ड्राइव परियोजना न केवल यातायात और आवागमन को बेहतर बनायेगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी एक नई दिशा देगा। भागलपुर और मुंगेर के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक सौगात साबित होगा।
इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पत्रकारों से बात करते हुए दिया। मंत्री ने कहा कि भागलपुर और मुंगेर के लिए एक बड़ी सौगात है। 100 किलोमीटर लंबे इस प्रस्तावित फोरलेन मरीन ड्राइव स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी एक बड़ा तोहफा साबित होगा। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पटना की मरीन ड्राइव बिहार में चर्चा का विषय बनी है, उसी तरह यह परियोजना भी भागलपुर और मुंगेर के लिए विकास का नया अध्याय खोलेगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार बाबा की नगरी अजगैबीनाथधाम,सुलतानगंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर सजाने-संवारने में जुटी है। इसके घाटों को पक्का किया जा रहा है और गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है। इसके अलावा अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सुल्तानगंज में शीघ्र ही एयरपोर्ट का सपना भी साकार होगा। उन्होंने कहा कि इससे कांवरियों व आम लोगो के साथ व्यवसाय का एक नया मार्ग खुलेगा। सुलतानगंज में बन रहे गंगा रीवर फ्रंट की तरह पक्की घाट का काम तेजी से हो रहा है। आने वाले समय में अगुवानी-सुलतानगंज गंगा ब्रिज भी शुरू होगा। पुल निर्माण का काम तेजी से हो रहा है।