School Closed: प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। आलम ये है कि कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं। अब इस स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने को निर्देश दिया गया है।
School Holiday in UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भयंकर बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलजमाव भी हो चुका है। साथ ही तमाम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
पूरा उत्तर प्रदेश इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है। इलाकों में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसी के चलते पीलीभीत में कल यानी सोमवार को पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला ले लिया गया है। बीएसए ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि बनवसा बैराज से शारदा नदी में 2.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है। पीलीभीत में पानी आने की आशंका के चलते सभी चौकियों को भी अलर्ट मोड पर किया गया है।