कांग्रेस के अरबपति विधायक संजय शर्मा सहित रेत व मार्बल के कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई की।
जबलपुर/नरसिंहपुर/कटनी/भोपाल. कांग्रेस के अरबपति विधायक संजय शर्मा सहित रेत व मार्बल के कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई की। भोपाल और जबलपुर की टीम ने गुरुवार तड़के शर्मा के नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, जबलपुर, कटनी, शहडोल व नर्मदापुरम सहित तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। टीम को पहले ही दिन 3.50 करोड़ रुपए से अधिक नकदी के अलावा बैंक लॉकर, सोने की ज्वेलरी सहित बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। विधायक के यहां से 7.50 किलो सोना मिला है। मुंबई में धनलक्ष्मी नाम की कंपनी से भी कारोबारी संबंध सामने आए हैं। जबलपुर के घर समेत कुछ दफ्तरों में ताला बंद मिला। शर्मा नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। 2013 में वे इसी सीट से भाजपा से जीते थे। 2018 में कांग्रेस में आए।
विधायक ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 130 करोड़ घोषित की थी संपत्ति
विधायक के ठिकानों से मिली संपत्ति
● 3.50 करोड़ रुपए से अधिक नगद, 5 से अधिक बैंक लॉकर मिले ● 35 ठिकानों पर एक साथ चल रही कार्रवाई● 8 ठिकानों पर मुंबई में चल रही कार्रवाई ● बड़ी मात्रा में कीमती आभूषण (ज्वेलरी) मिले● बिना रॉयल्टी चुकाए एक ही पर्ची पर रेत की लगाई तीन-तीन ट्रिप ● भोपाल में तीन जगह चल रही कार्रवाई● बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी प्रथम दृष्टि में आए सामने ● 100 से अधिक कर्मचारी कर रहे छानबीन ● शराब, शक्कर, रेत व कंस्ट्रक्शन कारोबार में दखल
भाजपा से...
विधायक ने 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। शर्मा अमीर विधायकों में गिने जाते हैं, 2018 के चुनाव में उन्होंने 130 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। बताया जाता है कि रेत के ठेके, शराब व शुगर के कारोबार में शामिल हैं। छापे की इस कार्रवाई की पुष्टि आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने की है।
ज्वेलरी का आंकलन किया जाएगा
आयकर छापे के दौरान विधायक के ठिकानों पर मिली ज्वेलरी का आंकलन कीमत के आधार पर किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि एक परिवार की महिला अधिकतम कितने वजन की ज्वेलरी रख सकती है और जो ज्वेलरी जब्त की गई है, उसका वजन ज्यादा तो नहीं है। छापे का यह काम शुक्रवार को भी जारी रह सकता है।
कटनी में मित्तल के ठिकानों पर दबिश
भोपाल और जबलपुर के अलावा अन्य जगहों की डेढ़ सैकड़ा से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों ने जबलपुर, नरसिंहपुर, शहडोल और कटनी व अन्य जगहों पर एकसाथ दबिश दी। टीम विधायक शर्मा के साथ ही खनन कारोबारी प्रदीप मित्तल के ठिकानों पर पहुंची। दस्तावेजों को जब्त कर आयकर से जुड़ी अनियमितताओं को तलाशा जा रहा है।
आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि इन कारोबारियों की फर्मों में आयकर से जुड़ी गड़बडिय़ां की जा रही हैं। आयकर की टीमों ने इन कारेाबारियों के घर, गोदाम, दुकान, रेत और माइनिंग के कारोबार से जुड़े कार्यालयों सहित 24 स्थानों पर छापा मारा। यहां जो भी दस्तावेज मिले, उन्हें जब्त कर लिया।
घर पर मिला ताला
टीम तेंदूखेडा विधायक के कटंगा के पास बने घर में दबिश देने पहुंची लेकिन बंगला बंद था। शाम में उसे खुलवाया गया। एक टीम ने गाडरवारा में रेत ठेका कंपनी के ठिकाने पर छापा मारा है। नरसिंहपुर में विधायक की शुगर मिल, होटल, रेत के कार्यालय पर कार्रवाई की गई।