छिंदवाड़ा

जामसांवली मंदिर में आरती के समय पहुंचा नाग, आरती के बाद चला गया वापस, देखें वीडियो

आरती के समय आए सांप को हाथ में लेकर झूमती रही महिला...आरती खत्म होने के बाद छोड़ा तो चुपचाप चला गया वापस...

2 min read

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा जिले के सौंसर से 12 किमी. दूर स्थित विश्वप्रसिद्ध जामसांवली के हनुमान मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंदिर में आरती के वक्त सांप पकड़कर एक महिला झूमते हुए नजर आ रही है। आरती के समय सांप के अचानक मंदिर में आना और फिर आरती खत्म होने के बाद चुपचाप वापिस चले जाने को लोग चमत्कार बता रहे हैं।

आरती के समय आया सांप
बताया जा रहा है कि मंदिर में शाम के वक्त आरती हो रही थी और महिला झूम रही थी। तभी एक नाग कहीं से मंदिर में आ गया और महिला के पास पहुंच गया। झूम रही महिला ने नाग को अपने हाथ में उठा लिया जितनी देर तक आरती चली हाथ में ही सांप को पकड़कर झूमती रही। जब आरती खत्म हुई तो महिला ने नाग को छोड़ दिया और हैरानी की बात तो ये है कि आरती खत्म होने के बाद जैसे ही महिला ने नाग को छोड़ा तो नाग चुपचाप मंदिर परिसर से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस चला गया और अदृश्य हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो मंदिर में मौजूद किसी भक्त ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।

देखें वीडियो-

लेटे हुई मुद्रा में हैं हनुमान मंदिर
बता दें कि जामसांवली में हनुमान जी की मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में है और उनकी नाभि से एक जलधारा सतत बहती रहती है। बताया जाता है कि मंदिर में सुबह शाम होने वाली आरती में शामिल होने और नाभि से बह रही जलधारा को ग्रहण करने से भूत-प्रेत बाधा व मानसिक रोगों को से मुक्ति मिलती है। मंदिर में मानसिक रोगी व भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोग आरती के समय झूमते नजर आते है।

देखें वीडियो-

Published on:
09 Mar 2023 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर