सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद में गाजियाबाद के लोगों की सोशल साइट और व्हाट्सएप्प पर दो फोटो वायरल हो रहे हैं।
गाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के बाद में गाजियाबाद के लोगों की सोशल साइट और व्हाट्सएप्प पर दो फोटो वायरल हो रहे हैं। पहला जिसमें योगी दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी के साथ में हैं और दूसरा जिसमें सांसद वीके सिंह के साथ में हैं। पहले फोटो को देखने के बाद में ऐसा लगता है जैसे कि भाजपा के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा धीरे धीरे शालीनता की हदें पार कर रहे हैं। गाजियाबाद के सबसे प्रसिद्ध, सर्वाधिक मान्य, आस्था के सबसे बड़े केन्द्र श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के महंत के अपमान करने का प्रयास को लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद की जनता के लिए आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र है। दूधेश्वर मंदिर का महंत होने के कारण ही नारायण गिरी का भी गाजियाबाद में बड़ा सम्मान है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में महंत नारायण गिरी को मंच पर बुलाया गया था। यह किसी से छुपा नहीं है कि महंत नारायण गिरी और महंत योगी आदत्यिनाथ के पुराने और बेहद नजदीकी रिश्ते हैं। यह भी योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शित कर दिया कि वह महंत नारायण गिरी का सम्मान करते हैं। इसीलिए तो उन्होंने हजारों लोगों के सामने मंच पर महंत नारायण गिरी का खुद अभिवादन किया। मगर जिस समय सीएम महंत नारायण गिरी का अभिवादन कर रहे थे, ठीक उसी समय भाजपा महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा नारायण गिरी को सीएम के पास जाने से रोकते नजर आए।
महंत को रोकने के समय की फोटो वायरल हो रही है। लोग अजय शर्मा के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। गाजियाबाद के लोग इसे अजय शर्मा अहंकार की पराकाष्ठा तक कह रहे हैं। अजय शर्मा की उस पोस्ट की भी निंदा हो रही है जिसमें उन्होंने लिखा था कि गाजियाबाद में हुई ऐतिहासिक जनसभा के लिए मुख्यमंत्री ने अजय शर्मा को बधाई दी। जबकि सभी जानते हैं कि जनसभा में भीड़ विधायकों ने भी जुटाई थी। इसी तरीके से दूसरा फोटो सांसद वीके सिंह का है वो सीबीआई एकेडमी में सीएम के साथ में हैं और वो किसी बात के लिए महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा को पीछे हटा रहे हैं।