सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सांगरी खेड़ा गांव में मंगलवार देर रात सर्प दंश की दर्दनाक घटना सामने आई। जिसमें मां और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई।
प्रतापगढ़। सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सांगरी खेड़ा गांव में मंगलवार देर रात सर्प दंश की दर्दनाक घटना सामने आई। जिसमें मां और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। घटना रात्रि करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गांव में बिजली गुल होने की वजह से सांप के घर में घुसने का किसी को पता नहीं चला। जमीन पर सो रही रूपा मीणा और उसकी चार माह की बच्ची लक्ष्मी को सांप ने डस लिया। बच्ची लक्ष्मी को सिर पर और मां रूपा को हाथ पर सर्पदंश हुआ। सर्पदंश के तुरंत बाद परिजन रूपा को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रूपा ने दम तोड़ दिया। वहीं मासूम की मौके पर मौत हो गई।
थानाधिकारी छबिलाल ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण परिवार को समय रहते खतरे का आभास नहीं हो पाया। हादसे की सूचना मिलते ही सुहागपुरा थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।