प्रतापगढ़

राजस्थान में यहां अस्त-व्यस्त यातायात से तीन वाहन आपस में भिडे़

Road Accident : शहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था और बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही है।

less than 1 minute read

प्रतापगढ़. शहर में अनियंत्रित यातायात व्यवस्था और बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आए दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही है। ऐसे में शहर में यातायात निगरानी समिति की ओर से व्यवस्थाओं में सुधार की मांग उठाई गई है। यहां शुक्रवार सुबह भी मारवाड़ी काप्लेक्स के सामने वाहनों में ब्रेक लगाने के कारण तीन वाहनों में भिड़ंत हो गई। आटो, कार और निजी बस आपस मे ंभिड़ गए। जिससे मौके पर रास्ता जाम हो गया। यहां विवाद की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस और यातायात कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां समझाइश कर मामला शांत कराया गया। गौरतलब है कि शहर में बढ़ते यातायात के दबाव और सडक़ों पर पसरे अतिक्रमण के चलते रोजाना दुर्घटनाएं ओर जाम हो रहा है।

खासकर दुर्घटना के बाद बढ़ते विवाद को लेकर काफी समय तक मार्ग अवरुद्ध रहता है। इस संबंध में यातायात निगरानी समिति के संयोजक दीपक शाह ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजारों में पसरे अतिक्रमण को लेकर यातायात पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें। साथ ही जिला कलक्टर से भी मांग की गई कि स्वच्छ प्रतापगढ़ सुंदर प्रतापगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्षेत्रो में लाइनिंग करवाने के संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान करें। ताकि सडक़ो के बीचों बीच वाहन खड़े नहीं हो और शहर की यातायात व्यवस्था बहाल रहे।

Also Read
View All

अगली खबर