30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सिरफिरे युवक ने आधा दर्जन लोगों को मारे चाकू, चिकित्सक और पुलिसकर्मी भी घायल

भीलवाड़ा के शाहपुरा कस्बे के अजीतगढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक सिरफिरे युवक ने आधा दर्जन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के शाहपुरा कस्बे के अजीतगढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक सिरफिरे युवक ने आधा दर्जन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक जने की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर 3 जनों को रैफर किया गया। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी। वहीं चिकित्सकों और पुलिस के साथ भी मारपीट की। जिसमें 2 चिकित्सक व 1 पुलिसकर्मी के चोट आई है। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज सैनी शाहपुरा के उपला बाढ़ का रहने वाला है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने एक दिन पहले ही शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जमानत पर रिहा होने के बाद मनोज चाकू लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गया। इस दौरान उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को जो भी मिला उसी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सुनील, मूनान, शाहरुख, नजमू व मोहन घायल हो गए। आरोपी द्वारा चाकू से हमला करने की घटना से यहां अफरा तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने जैसे तैसे सिरफिरे युवक को काबू में किया। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। आरोपी युवक व हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। गुस्साए ग्रामीणों ने अजीतगढ़ रोड को जाम करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया। हमले में घायल मोहन लाल जाट निवासी छापुड़ा खुर्द की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan : घर में सोती मां-बेटी की नाक से तोड़ ले गए सोने की नथ, छीना-झपटी में दोनों लहूलुहान