
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के शाहपुरा कस्बे के अजीतगढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक सिरफिरे युवक ने आधा दर्जन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक जने की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर 3 जनों को रैफर किया गया। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी। वहीं चिकित्सकों और पुलिस के साथ भी मारपीट की। जिसमें 2 चिकित्सक व 1 पुलिसकर्मी के चोट आई है। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज सैनी शाहपुरा के उपला बाढ़ का रहने वाला है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने एक दिन पहले ही शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जमानत पर रिहा होने के बाद मनोज चाकू लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गया। इस दौरान उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को जो भी मिला उसी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सुनील, मूनान, शाहरुख, नजमू व मोहन घायल हो गए। आरोपी द्वारा चाकू से हमला करने की घटना से यहां अफरा तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने जैसे तैसे सिरफिरे युवक को काबू में किया। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। आरोपी युवक व हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। गुस्साए ग्रामीणों ने अजीतगढ़ रोड को जाम करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पाया। हमले में घायल मोहन लाल जाट निवासी छापुड़ा खुर्द की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
11 May 2024 11:31 am
Published on:
11 May 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
