3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : घर में सोती मां-बेटी की नाक से तोड़ ले गए सोने की नथ, छीना-झपटी में दोनों लहूलुहान

निकटवर्ती सेदरिया में रात को बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए घर के बरामदे में सो रही मां-बेटी के नाक से सोने की नथ तोड़ ले भागे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

May 11, 2024

दूदू. निकटवर्ती सेदरिया में रात को बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए घर के बरामदे में सो रही मां-बेटी के नाक से सोने की नथ तोड़ ले भागे। परिजनों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे अंधेरे में ओझल हो गए। पीड़िता के पुत्र किशन लाल जाट ने यहां थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उसने बताया कि उसकी मां स्याणी देवी पत्नी जयराम जाट व बहिन मंगली देवी पत्नी कजोड़ जाट निवासी तामड़िया रात को घर के बरामदे में सो रही थी।

रात करीब 3 बजे दो युवक मकान के पीछे से खेतों की जाली काटकर घर में घुसे तथा उसकी मां की 7 ग्राम व बहिन की 10 ग्राम सोने की नथ तोड़कर ले भागे। बहिन ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। छीना-झपटी में दोनों मां-बेटी लहूलुहान हो गईं। जानकारी के मुताबिक घर में घुसने से पहले बदमाश खेत में बने नाड़े में कुछ देर तक बैठे भी रहे। सूचना पाकर माधोराजपुरा एसएचओ देवेन्द्र चावला ने मौका-मुआयना कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। उधर शुक्रवार सुबह जैसे ही सूचना मिली मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल मनमोहन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : साली की शादी से ऐन पहले जीजा का ऐसा कदम, जानें साला क्यों हुआ अरेस्ट?