3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साली की शादी से ऐन पहले जीजा का ऐसा कदम, जानें साला क्यों हुआ अरेस्ट?

Rajasthan News : गत सफ्ताह राजस्थान के दौसा से साली की शादी से ठीक पहले जीजा की मौत का मामला सामने आया था।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Supriya Rani

May 11, 2024

दौसा. गत सफ्ताह राजस्थान के दौसा से साली की शादी से ठीक पहले जीजा की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में अब थाना पुलिस ने मृतक के साले को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी हुसैन अली ने बताया कि भाण्डारेज निवासी हरकेश बैरवा की मौत के मामले में पुलिस ने गहनता से जांच करने पर मृतक के साला भगवानसहाय बैरवा पुत्र चंदालाल बैरवा निवासी कानपुरा को गिरफ्तार किया।


आरोपी से पूछताछ व मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक व उसका साला शादी समारोह के कार्ड वितरण कर शाम को कानपुरा लौट रहे थे। इस दौरान दोनों ने शाम करीब 8 बजे टीटोली टोल प्लाजा के समीप ढाबे पर खाना खाया। खाना खाने के बाद दोनों में घर जाने की बात को लेकर कहासुनी होने क बाद मारपीट हो गई। इस घटना से आहत होकर टोल प्लाजा से मृतक ने साले को मोटरसाइकिल पर बैठकर घर छोडने के बाद ससुराल में पुराने मकान के बरामदे में आत्महत्या कर ली।

उल्लेखनीय है कि भाण्डारेज निवासी हरकेश बैरवा की फंदे से लटककर हुई मौत को लेकर मृतक की मां ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों पर हत्या का नामजद मामला दर्ज ककाकर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया था।

मृतक व उसकी पत्नी दिल्ली में करते थे मजदूरी

मृतक व उसकी पत्नी राजबाई बैरवा दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। साले की लड़की के शादी के कार्यक्रम को लेकर करीब 20 दिन पहले दोनों गांव कानपुर पहुंचे थे। मृतक के साले राजू बैरवा कानपुरा ने बताया कि करीब 2 साल पहले परिजनों से किसी बात को लेकर अनबन होने को लेकर मृतक अपनी पत्नी सहित यहां ससुराल में आ गया था। एक पुत्री व एक पुत्र को नानी के यहां छोड़कर दोनों पति-पत्नी दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। दोनों बच्चे नानी के यहां रहकर कानपुर विद्यालय में पढ़ रहे थे।

यह भी पढ़ें : साली की शादी से ठीक पहले जीजा ने उठा लिया ये बड़ा कदम, हर कोई हुआ हैरान