scriptसाली की शादी से ठीक पहले जीजा ने उठा लिया ये बड़ा कदम, हर कोई हुआ हैरान | Patrika News
दौसा

साली की शादी से ठीक पहले जीजा ने उठा लिया ये बड़ा कदम, हर कोई हुआ हैरान

राजस्थान के दौसा में साली की शादी से ठीक पहले जीजा की मौत का मामला सामने आया है। जीजा की मौत के बाद पूरा परिवार सकते में है, वहीं गांव भर में इस घटना की चर्चा हो रही है।

दौसाMay 06, 2024 / 09:13 am

Supriya Rani

दौसा. राजस्थान के दौसा में साली की शादी से ठीक पहले जीजा की मौत का मामला सामने आया है। जीजा की मौत के बाद पूरा परिवार सकते में है, वहीं गांव भर में इस घटना की चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार, नांगल राजावतान के थाना क्षेत्र के गांव कानपुरा में ससुराल में रह रहे दामाद ने रविवार सुबह पुराने मकान में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ नांगल राजावतान थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया।

थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया गया। पोस्टमार्टम को लेकर सहमति नहीं बनने पर पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

थानाधिकारी हुसैन अली ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9:40 पर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कानपुरा गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। इस पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचने से पूर्व ही ग्रामीणों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। मृतक हरकेश बैरवा पुत्र रामफल बैरवा निवासी भांडारेज ससुराल कानपुरा में ही रह रहा था। वह पुराने मकान में फंदे पर झूल गया। पता लगने पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। इसके बाद शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां मृतक की मां कैलाशी देवी पत्नी रामफल बैरवा निवासी भांडारेज हाल निवासी सत्कार कॉलोनी दौसा ने मृतक की पत्नी सहित उसके ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।

इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने हंगामा कर दिया गया। शव के पोस्टमार्टम को लेकर जिला चिकित्सालय में लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, नांगल राजावतान सीओ चारुल गुप्ता सहित थाना अधिकारी ने परिजनों से समझाइश की, लेकिन परिजन आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

मामले को लेकर जिला मोबाइल जांच यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। यूनिट के प्रभारी रामपाल एएसआई ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर बैठक धरना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद हट गए।

साली की शादी से ठीक पहले जीजा ने उठाया यह कदम

गांव कानपुर में ससुराल में रह रहे दामाद की मौत के बाद ससुराल में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। ससुराल में मृतक की साली की 10 मई को शादी होनी है। ग्रामीणों ने बताया कि शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल चल रहा था, वहीं शादी को लेकर ससुराल में रह रहे दामाद ने भी शादी के कार्ड वितरण करवाए, लेकिन दामाद द्वारा अचानक आत्महत्या करने से खुशी के माहौल में मातम छा गया।

मृतक व उसकी पत्नी दिल्ली में करते थे मजदूरी

मृतक व उसकी पत्नी राजबाई बैरवा दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। साले की लड़की के शादी के कार्यक्रम को लेकर करीब 20 दिन पहले दोनों गांव कानपुर पहुंचे थे। मृतक के साले राजू बैरवा कानपुरा ने बताया कि करीब 2 साल पहले परिजनों से किसी बात को लेकर अनबन होने को लेकर मृतक अपनी पत्नी सहित यहां ससुराल में आ गया था। एक पुत्री व एक पुत्र को नानी के यहां छोड़कर दोनों पति-पत्नी दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। दोनों बच्चे नानी के यहां रहकर कानपुर विद्यालय में पढ़ रहे थे।

Hindi News/ Dausa / साली की शादी से ठीक पहले जीजा ने उठा लिया ये बड़ा कदम, हर कोई हुआ हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो