प्रतापगढ़

Rajasthan News: सब्जी बेचने वाली महिला की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या, घर में इस हाल में मिला शव

छोटीसादड़ी शहर के नीमच दरवाजा क्षेत्र में स्थित माली मोहल्ले में रविवार रात को सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है।

2 min read
मौके पर पहुंची पुलिस और मौजूद लोग। फोटो पत्रिका

प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी शहर के नीमच दरवाजा क्षेत्र में स्थित माली मोहल्ले में रविवार रात को सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यहां घर में सो रही महिला की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात की सोमवार सुबह नौ बजे जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर से डॉग स्क्वायड, एफएसएल, साइबर सेल व एमओबी मोबाइल फोरेंसिक यूनिट की टीमें भी मौके पर जांच के लिए पहुंची। जहां आवश्यक साक्ष्य लिए गए। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

अकेली रह रही थी महिला

पुलिस ने बताया कि मृतका गुड्डीबाई(50) पत्नी कन्हैयालाल माली सब्जी बेचने का कार्य करती थी। रोज की तरह वह रात में अपने घर पर अकेली सो रही थी। सोमवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं निकली और दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों को शंका हुई। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों ने एक अन्य रास्ते से घर में प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। महिला खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी और उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। महिला के पति का कुछ सालों पहले ही निधन हो गया। महिला के बच्चे भी नहीं थे।

रंजिश की आशंका

पुलिस इस हत्या की वजह को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला रंजिश का मामला सामने आया है। सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है।

शव का पोस्टमार्टम, परिजनों को सौंपा

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल के निर्देश पर एडिशनल एसपी परबतसिंह छोटीसादड़ी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

Updated on:
19 May 2025 06:31 pm
Published on:
19 May 2025 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर