31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबल मर्डर हत्याकांड में आरोपी के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

गोलूवाला कस्बे के थाना क्षेत्र के अधीनस्थ गांव लखासर में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर ने स्थानीय निवासी 35 वर्षीय युवक महावीर बिश्नोई पुत्र बनवारी लाल की गोली मारकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
murder in hanumanghar

घटना स्थल पर जांच करती एफएसएल टीम। फोटो : पत्रिका

हनुमानगढ़। गोलूवाला कस्बे के थाना क्षेत्र के अधीनस्थ गांव लखासर में रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर ने स्थानीय निवासी 35 वर्षीय युवक महावीर बिश्नोई पुत्र बनवारी लाल की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर गोलूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर एफएसएल टीम को बुलाया। फिलहाल हत्या के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक महावीर बिश्नोई को रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर आया पहले से घात लगाए बैठे हमलावर ने उस पर दो फायर कर दिए। छाती पर गोली लगने से महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गया। पुलिस प्रथम दृश्य इस हत्याकांड को संभवत: आपसी रंजिश से जोड़ कर देख रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महावीर का भाई रविन सिहाग संगरिया में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी है। लगभग 10 वर्ष पूर्व ग्रामोथान विद्यापीठ कॉलेज रैली में हुए डबल मर्डर की रंजिश इस घटना के पीछे हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 12 दिन पहले ही हुई थी शादी, नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

सीसीटीवी फुटेज में दिखा हमलावर

मामले की गंभीरता को देखते हुए गोलूवाला थाना प्रभारी राकेश सांखला, चौकी प्रभारी वेदप्रकाश, जिला स्पेशल टीम प्रभारी लाल बहादुर चंद्र सहित एसएफएल टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।

एक फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को बाइक पर भागते हुए देखा गया है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या की सूचना फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संया में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश से जुड़ा लग रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।