यूपी के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर जमकर सियासी हमला किया। कहा कि कुंडा किसी की जागीर नहीं है। उनका भ्रम तोडऩे का अवसर आ गया है।
कौशांबी लोकसभा सीट से भजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में शनिवार की दोपहर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए राजा भैया raja bhaiya पर जमकर हमला किया। अनुप्रिया पटेल ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर है। उनका भ्रम तोडऩे का अवसर आ गया है। अनुप्रिया ने राजा भैया को निशाना बनाते हुए यह भी कहा कि राजा लोकतंत्र में रानी के पेट सेे नही पैदा होते, अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है।
जनसभा में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राजा और रंक बनाना मतदाता के हांथ में है। देश संविधान से चलता है किसी की हुकूमत से नहीं। बीजेपी सरकार में गुंडे और माफिया थर थर कांप रहे हैं।
चार दिन पहले राजा भैया ने अपनी ओर से किसी भी पार्टी या नेता को समर्थन देने से इनकार कर दिया था। जबकि पहले उम्मीद थी कि वो भाजपा को अपना समर्थन देंगे। राजा भैया के इस निर्णय के बाद से कौशांबी की सीट को लेकरत तमाम चर्चाएं चल रही हैं।