प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में लूट की दो वारदातें, बाइक सवार बदमाशों ने दंपती को बनाया निशाना

प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ और मानिकपुर थाना क्षेत्रों में बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी।

less than 1 minute read

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ और मानिकपुर थाना क्षेत्रों में बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पहली घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हरियापुर रजवापुर निवासी संजय गौतम और उनकी पत्नी रीता के साथ घटी।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:15 बजे दंपती लतीफपुर से घर लौट रहे थे, तभी झील के पास तीन बदमाश मुंह पर गमछा बांधे हुए अचानक सामने आ गए। एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर संजय से मोबाइल फोन और आठ हजार रुपये नकद लूट लिए, जबकि रीता का बैग भी छीन लिया गया जिसमें एक हजार रुपये और कपड़े रखे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खनवारीपुर की ओर फरार हो गए।

दूसरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसे पहले नवाबगंज का मामला समझा जा रहा था। बाद में पुष्टि हुई कि घटना मानिकपुर क्षेत्र में हुई थी।

घटनाओं की जानकारी मिलते ही एएसपी पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे और पांच थानों की पुलिस टीम के साथ घटनास्थलों का निरीक्षण किया। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Also Read
View All

अगली खबर