प्रतापगढ़

अफसर को रिश्वत लेते पकड़ा, मेज पर पड़े थे 500-500 के नोट, कुर्सी से उठा ले गई टीम

Officer caught taking bribe : विजिलेंस की टीम ने प्रतापगढ़ में मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने एक व्यक्ति से फाइल आगे बढ़वाने की एवज में 14 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

less than 1 minute read
Photo Enhance By AI

प्रतापगढ़ में मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने 14 हजार रुपए घूस लेते दबोच लिया। विजिलेंस की टीम प्रयागराज से प्रतापगढ़ आई थी। रंगेहाथों पकड़े जाने पर टीम ने अधिकारी को साथ चलने के लिए कहा। तो वह आनाकानी करने लगा, इस पर टीम के सदस्यों ने उन्हें टांग कर उठाया और घसीटते हुए, बाहर लेकर गए।

मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी को जब टीम पकड़ने गई तो उनकी टेबल पर 500-500 के नोट रखे हुए थे। विजिलेंस टीम जब कार्यालय के अंदर घुसी तो फोन पर किसा से बात कर रहे थे। टीम को देखते ही वह सकपका गए।

ये भी पढ़ें

बीमा पॉलिसी बनी हत्या की वजह, मां ने 25 साल के बेटे को प्रेमी के संग मिलकर मार डाला

फाइल आगे बढ़वानी है तो 14 हजार ले आओ

प्रयागराज मुख्यालय को अधिकारी के घूस लेने की शिकायत लिखित में 3 दिन पहले मिली थी। टीम के सदस्यों ने अधिकारी विकास कुमार को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। गुरुवार दोपहर 1.30 बजे टीम ने अधिकारी को 14 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। शिकायर्ता ने टीम से बताया था कि अधिकारी ने घूस के तौर उससे 14 हजार रुपए मांगे थे औऱ कहा था कि फाइल तभी आगे बढ़ेगी जब आप यह पैसे लेकर के आएंगे।

सादी वर्दी में पहुंची विजिलेंस की टीम

विकास भवन स्थित मत्स्य पालन विभाग कार्यालय में प्रयागराज से विजिलेंस की टीम सादी वर्दी में दोपहर एक बजे पहुंची थी। टीम शिकायतकर्ता के साथ आई थी। कार्यालय में मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी विकास कुमार ने जैसे ही शिकायतकर्ता से पैसे लिए। टीम भी कार्यालय में घुस गई।

3 साल प्रतापगढ़ में तैनात थे अधिकारी

मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी विकास कुमार तीन साल से प्रतापगढ़ में तैनात थे। उनके खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायतें पहले से ही विजिलेंस टीम को मिल रही थीं। सत्यापन के बाद टीम ने यह जाल बिछाया।

ये भी पढ़ें

शादी के जाल में फंसा दूल्हा! लुटेरी दुल्हन ने ऐंठे लाखों, झूठे केस में फंसाने की भी दी धमकी, जानें पूरा मामला

Updated on:
30 Oct 2025 05:09 pm
Published on:
30 Oct 2025 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर