सीएम योगी ने चुनावी जनसभा में प्रयागराज के माफिया अतीक और गाजीपुर के मुख्तार अंसारी को समाजवादी पार्टी का सागिर्द कहा। बिना माफियाओं का नाम लिए सीएम ने कहा कि दोनों मिट्टी में मिल गए तो सपा को चक्कर आ रहा है।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान से पहले नेताओं की जनसभाओं ने खूब तेजी पकड़ ली है। रविवार को प्रयागराज में कई दिग्गजों ने अपने अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया। प्रयागराज में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा की, तो वहीं दूसरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इसी क्रम में जनसभा के दौरान प्रयागराज के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर खूब हमला बोला। कहा कि अभी माफियाओं के मिट्टी में मिलने से इन्हें चक्कर आ रहा है। जब 400 पार होगा तो पता नहीं क्या होगा।
यह भी पढ़ें: यूपी की एक ही लोकसभा सीट पर आज जनसभा करेंगे अमित शाह, राहुल गांधी, सीएम योगी और अखिलेश यादवhttps://www.patrika.com/prayagraj/amit-shah-rahul-gandhi-cm-yogi-and-akhilesh-yadav-will-hold-a-public-meeting-today-on-the-same-lok-sabha-seat-of-up-18705096
सपा सरकार में सरक्षित नहीं थे व्यापारी और बेटी
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों का खून चूसने वाले माफियाओं का खात्मा करके ही मानेगी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में न तो बेटी सुरक्षित थी और ना ही व्यापारी। सरकार माफियाओं और आतंकवादियों के सामने नतमस्तक थी। आज यूपी में कहीं कोई दंगा नहीं होता है, बल्कि दंगा करने वालों का ही राम नाम सत्य हो गया है।