Cm yogi in prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह के भीतर बृहस्पतिवार को फिर प्रयागराज पहुंचे। संगम पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्रधानमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके पूर्व वह मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल का भी जायजा लिया। सीएम ने केंद्रीय हॉस्पिटल की तैयारियों को सराहा।
CM Yogi in Prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को फिर से प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान वह सबसे पहले संगम पर गए, और वहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को देखा। इसके बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के जनसभा पंडाल का भी निरीक्षण किया। योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। जिसमें आईसीयू वार्ड के एआई सिस्टम को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी समय आईसीयू वार्ड में ही बिताया। योगी ने वेंटिलेशन हॉस्पिटल में वेंटिलेशन बढ़ाने का निर्देश दिया।
महाकुंभ की परियोजनाओं का कर रहे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा रिवर फ्रंट रोड, योगी ने अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप समेत महाकुंभ के कई अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संगमनगरी पहुंच रहे हैं। मोदी गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। साथ ही सात हजार करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं की सौगात देंगे।