प्रयागराज

शृंग्वेरपुरधाम में डेढ़ घंटे रहेंगे सीएम योगी, अधिकारियों ने परखी कार्यक्रम की तैयारियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अप्रैल को प्रयागराज आएंगे। शृंग्वेरपुर स्थित निषादराज पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जनसभा स्थल पर आएंगे। यहां तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे और उद्बोधन होगा। सीएम का कार्यक्रम डेढ़ घंटे का है।

2 min read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने शृंग्वेरपुरधाम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत तीन अप्रैल को प्रयागराज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शृंग्वेपरपुर धाम स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान सभी जगह जाकर जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

शृंग्वेरपुर धाम में बिताएंगे डेढ़ घंटे

मुख्यमंत्री तीन अप्रैल को डेढ़ घंटे प्रयागराज में रहेंगे। सुबह 11 बजे शृंग्वेरपुर धाम में बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे। यहां से निषादराज पार्क स्थित प्रतिमा स्थल आएंगे, प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सभा स्थल आएंगे, जहां लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

अधिकारियों ने किया कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने निषादराज पार्क, हेलीपैड, जनसभा स्थल, प्रदर्शनी स्थल, ODOP स्टॉल व पार्किंग व अन्य स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व अन्य स्थलों पर साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने के लिए कहा। वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के आने और जाने के मार्ग की जानकारी ली गई और उनके बैठने की व्यवस्था, पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही आवागमन सुनिश्चित करने और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के लिए कहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के लिए निर्देशित किया गया।सीडीओ गौरव कुमार ने संगम सभगार में बैठक कर अफसरों से जरूरी बातें की जानकारी ली और अफसरों को उनकी जिम्मेइारी सौंपी। इस दौरान पंचायती राज विभाग को साफ सफाई सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया। वहीं, अफसरों को पेजयल और स्वास्थ्य टीम भी मौजूद रखने के लिए कहा गया। मंच पर जाने वाले लोगों की पूरी सूची की समीक्षा हुई। कार्यक्रम स्थल तक कैसे जाना है और कार्यक्रम के बाद निकासी पर भी अफसरों से बातचीत हुई। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत सहित व अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

Updated on:
01 Apr 2025 11:16 pm
Published on:
01 Apr 2025 11:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर