Defence Minister coming in Prayagraj भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वो संगम स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद अन्दावा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होंगे।
Defence Minister in Prayagraj: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ गंगा संगम स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झूंसी अंदावा के लिए रवाना होंगे। वो आज यानी शनिवार की रात प्रयागराज में ठहरेंगे।
यह है रक्षा मंत्री का कार्यक्रम
रक्षामंत्री शनिवार सुबह 11:40 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से 12:10 बजे डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से महाकुम्भ मेला सर्किट हाउस आएंगे। पांच मिनट आरक्षित समय है। सड़क मार्ग से 12:35 बजे संगम पहुंचेंगे। यहां संगम स्नान और गंगा पूजन के बाद कई मंदिरों में पूजा करेंगे।
डिजिटल कुम्भ प्रदर्शनी का अवलोकन कर, मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद डीपीएस आएंगे। यहां से दोपहर 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। दोपहर 1:50 बजे सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। इसके बाद यहीं रहेंगे। रात में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि प्रयागराज सर्किट हाउस में ठहरेंगे। रविवार को सुबह 10 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से जौनपुर जाएंगे। इसके बाद वापसी में 12:30 बजे बमरौली आएंगे और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।