प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे दिगंबर बाबा और एंबेसेडर बाबा, हमेशा एक हाथ रखते हैं ऊपर 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में साधू-संतों का आगमन शुरू हो गया है।   ऐसे में दो बाबा जिनका नाम दिगंबर बाबा और एंबेसेडर बाबा है वो महाकुंभ में पहुंच गए हैं। आइये बताते हैं आखिर क्यों हैं ये बाबा मशहूर ? 

2 min read
Mahakumbh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पुरे देश से साधू-संतों का आगमन शुरू हो गया है। ऐसे में महाकुंभ में पधारे साधू-संतों के विभिन्न उद्देश्य हैं। कोई एंबेसेडर बाबा है तो कोई दिगंबर बाबा। दरअसल एंबेसेडर बाबा अपनी एंबेसेडर गाडी से चलते हैं। दिगंबर बाबा हर वक़्त अपना एक हाथ ऊपर रखते हैं।

कौन हैं दिगंबर बाबा ? 

दिगंबर हरिवंश गिरि ने पिछले 5 वर्षों से अपना हाथ ऊंचा रखा है और कुल 12 वर्षों तक इसे ऐसे ही बनाए रखने का संकल्प लिया है।

दिगंबर बाबा ने क्या कहा ? 

दिगंबर हरिवंश गिरि ने कहा कि पिछले 5 साल से मैंने अपना हाथ ऊपर रखा है। 12 साल तक इसे ऐसे ही बनाए रखने का संकल्प लिया है। हम आशा करते हैं कि देश विकसित हो और विकास के पथ पर आगे बढ़े।नेता और अधिकारी बुद्धिमान और सक्षम हो सकते हैं। सनातन धर्म का कोई आरंभ या अंत नहीं है। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है।

कौन हैं एंबेसेडर बाबा ? 

महाकुंभ में पहुंचे महंत राज गिरी नागा बाबा, जिन्हें एंबेसेडर बाबा के नाम से भी जाना जाता है। महंत राज गिरी नागा बाबा ने कहा कि मैं इंदौर मध्य प्रदेश से आया हूं। मैंने इस कार में 4 बार कुंभ मेला का दौरा किया है। यह मुझे जहां भी जाना है, वहां जाने की अनुमति देता है। यह मेरे घर जैसा है। यह 1972 मॉडल की कार है और पिछले 35 वर्षों से मेरे पास है।

महाकुंभ में पहुंचे संत 

महाकुंभ में पुरे देश से साधू-संतों का आगमन शुरू हो गया है। ऐसे में महाकुंभ में पधारे साधू-संतों के विभिन्न उद्देश्य हैं। कोई सनातन की अलख जगा रहा है तो कोई देवी देवताओं के अपमान के खिलाफ मुहीम चला रहा है। कोई दो पहिया वाहन से पंहुचा है तो कोई तीन पहिया गाडी से।

आनंद अखाड़े का हुआ नगर प्रवेश 

सोमवार को देश के प्रसिद्ध आनंद अखाडा का प्रयागराज के महाकुंभ में नगर प्रवेश हुआ। गाजे-बाजे के साथ और हर हर महादेव का उद्द्घोष करते हुए संतों ने प्रयागराज के माहकुंभ में प्रवेश किया। इस दौरान अखाड़े के महंत आचार्य मंडलेश्वर बालकनंद जी महाराज ने अगुआई की। 

Also Read
View All

अगली खबर