Mahakumbh 2025: हर मामले में 2025 के महाकुंभ को भव्य, दिव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में सरकार जुटी हुई है। आइये बताते हैं इस बार महाकुंभ में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ को भव्य, दिव्य और स्वच्छ के साथ-साथ प्रदेश की सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण के से भी महाकुंभ को बेहद बारीकियों से देख रही है। प्रदेश में महाकुंभ को लेकर आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जायेगा।
कुंभ मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है, ''अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है ताकी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित महसूस करें। भारत में पहली बार अग्निशमन सेवा 4 एटीवी का उपयोग से किया जा रहा है। यह आसानी से रेतीले या कीचड़ वाले इलाकों में जाकर अग्निशमन कर सकता है। हम पहली बार फायर रोबोट का उपयोग कर रहे हैं।''
रेतीले और मिट्टी या कीचड़ वाले जगहों पर आसानी से पहुंचने के लिए ATV बाइक्स का उपयोग किया जायेगा। कुंभ में हर जगह पर पुलिस की पट्रोलिंग और कड़ी सुरक्षा रहेगी। जहां पर रास्ता सुगम नहीं होगा वहां पुलिस इन ATV बाइक्स पर सवार होकर पट्रोलिंग करेगी।
महाकुंभ में किसी भी तरह की अनिष्ट घटना पर काबू पाने के लिए सरकार कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रही है। महाकुंभ 2025 में कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का भी उपयोग किया जा रहा है। यदि महाकुंभ के किसी भी इलाके में आग लगने की घटना होती है तो रोबोट के माध्यम से उसे बुझाया जायेगा और आग पर काबू किया जायेगा। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।