प्रयागराज

Good News: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रयागराज मंडल में खुलेंगे 38 नए महाविद्यालय

Good News for Students: प्रयागराज मंडल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंडल में जल्द ही 38 नए महाविद्यालय खुलेंगे।

less than 1 minute read

38 New Colleges in Prayagraj Division: प्रो. राजेंद्र प्रसाद (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध मंडल में (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर) 38 नए महाविद्यालय खुलेंगे। यह उच्च शिक्षा के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी और छात्रों को अधिक विकल्प मिलेगा। वर्तमान में राज्य विश्वविद्यालय से 703 कॉलेज संबद्ध हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख है 24 फरवरी

शैक्षिक सत्र 2025-56 में नए कॉलेज और नए पाठ्यक्रम के लिए अब तक विश्वविद्यालय को 82 आवेदन मिले हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी यानी सोमवार तय की गई है। इसमें 38 ने नए कॉलेज के लिए और 44 नए पाठ्यक्रम (बीएड कोर्स को छोड़कर) के लिए आवेदन किया है।

प्रक्रिया का समय सारणी:

28 फरवरी: ऑनलाइन अनापत्ति आदेश जारी किए जाएंगे।

10 मार्च: विश्वविद्यालय के निर्णय के विरुद्ध शासन में अपील की अंतिम तिथि।

20 मार्च: शासन में अपील निस्तारण की अंतिम तिथि।

30 मार्च: भूस्थली निरीक्षण के लिए मंडल का गठन।

10 अप्रैल: निरीक्षण मंडल की रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपने की अंतिम तिथि।

20 अप्रैल: विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन संबद्धता प्रदान करने की शुरुआत।

नए सत्र के लिए आए 82 आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि नए सत्र के लिए 82 आवेदन आए हैं। इसमें नए कॉलेज और नए पाठ्यक्रमों क संचालन की अनुमति मांगी है। यह भी कहा कि नए सत्र में बिना संबद्धता के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर