प्रयागराज

Prayagraj: उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटे फायरकर्मी

प्रयागराज में रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के दो अनुभागों में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

less than 1 minute read

Huge fire in Directorate of Education: प्रयागराज में रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय के दो अनुभागों में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी तुरंत बुला ली गईं और आग बुझाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले धुएं के घने गुबार उठते देखे गए, जिसके बाद धीरे-धीरे आग ने दोनों अनुभागों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक आग से दस्तावेजों और फर्नीचर को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन की ओर से फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के चलते हादसा हुआ हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम का गठन किया जा सकता है, जो घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाएगी।

वर्तमान में दमकल विभाग के जवान आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर