प्रयागराज

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता जिस प्रकार की है ठीक उसी प्रकार से श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम भी किया गया है। आइये बताते हैं कैसा है महाकुंभ में ठहरने का व्यवस्था और महाकुंभ 2025 से जुडी कुछ अहम जानकारियां। 

less than 1 minute read
Mahakumbh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर की दुरी पर श्रद्धालुओं के रहने का उत्तम इंतजाम किया गया है। अराईल के सेक्टर 25 में श्रद्धालुओं और यात्रियों के ठहरने का आलिशान इंतजाम किया गया है। सनातन धर्म के बड़े आयोजनों में से एक महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए ये इंतजाम किये गए हैं। 

5 स्टार होटल की तरह बने हैं कॉटेज 

महाकुंभ मेला 2025 से पहले, सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ तीर्थयात्रियों के लिए शानदार कॉटेज स्थापित किए गए हैं। ये कॉटेज वुष्णु निवास, अर्जुन निवास, राम निवास और कृष्ण निवास के नाम पर बनाये गए हैं। भारतीय आध्यात्मिक परम्परा के थीम पर ये कॉटेज बनाये गए हैं।

आध्यात्मिक वातारवण और सात्विक भोजन 

सारे कॉटेज में शांत वातावरण का माहौल रहेगा। इन सभी कॉटेज में ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक स्पीकर लगे हैं जिनमे लगातार वैदिक मंत्रोच्चार होता रहेगा। गंगा आरती के पश्चात यात्रियों को बिना लहसुन-प्याज के सात्विक भोजन का इंतजाम किया गया है। नास्ते के बाद कलाकारों के आध्यात्मिक गीत-संगीत और योगा सेशन का भी इंतजाम किया गया है।

क्या है इस कॉटेज का किराया ? 

ऋषिकुल कुंभ कॉटेज के प्रोप्रइटर हिमांशु अग्रवाल के अनुसार इन सभी कॉटेज का किराया 10 हजार रुपये से शुरू होकर 50 हजार रुपये प्रति रात्रि है। इन कॉटेज का किराया बुकिंग और भीड़ के अनुसार घटती-बढ़ती रहेगी। इसी किराये में खाना भी मिलेगा। इन कॉटेज के ठीक पीछे गंगा अविरल बहती गंगा नदी दिखाई पड़ती हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर