10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025: चैबीसों घंटे जगमग रहेगा महाकुंभ क्षेत्र, 400 करोड़ रुपये की लागत से होगी बिजली सप्लाई 

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी हुई है। 400 करोड़ रुपये की लागत से महाकुंभ में बिजली सप्लाई किया जायेगा। आइये बताते हैं क्या है महाकुंभ को रौशन करने का इंतजाम ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh
Play video

Mahakumbh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को भव्य, दिव्य, सुरक्षित, डिजिटल और खूबसूरत बनाने में उत्तर प्रदेश की सरकार जुटी हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ के नेतृत्व वाली सरकार ने 400 करोड़ रुपये की लागत से चैबीस घंटे बिजली सप्लाई का इंतजाम किया है। 

इंजीनियर ने क्या कहा ? 

महाकुंभ मेला के कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि महाकुंभ में निर्बाधित बिजली आपूर्ति हेतु 1405 किलोमीटर एलटी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। प्रागराज से मुंबई इतनी दुरी में ये लाइन रहेगी। 182 लिलोमेटेर तक ST लाइन बना रहे हैं। 2 बाई 400 केवी के 85 उपकेंद्र बनाये जा रहे हैं। ये एक बहुत बड़ा नेटवर्क है।

दुरुस्त है वैकल्पिक व्यवस्था 

कुल 6,026 स्ट्रीट लाइट से मेला जगमग होगा। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 2,000 हाइब्रीड सोलर लाइट लगेंगे। ये लाइटें किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं होंगी। इनमे बैटरी की भी व्यवस्था है। ये लाइटें सोलर और बैटरी दोनों से चलेंगी। कैम्प्स में रिचार्जेबल लाइटें लगी रहेंगी।


यह भी पढ़ें: ‘अतिथि देवो भव:’ के भाव से महाकुंभ में आये लोगों की मेजबानी करेंगे इलाहाबादी

त्रिस्तरीय व्यवस्था 

सभी 85 बिजली उपकेंद्रों पर  जनरेटर की सुविधा भी रहेगी। बिजली आपूर्ति और प्रकाश के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि 4 लाख 25 हजार कल्पवासियों और स्नानार्थियों को सुनियोजन देने का लक्ष्य है। संख्या में वृद्धि भी होती है तो हमारी इन्वेंटरी उसके लिए तैयार है।