Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में तीनों अमृत स्नान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें अगले कुंभ मेले पर हैं। लोग ये जानना चाहते हैं कि अगला कुंभ कहां होगा।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है। तीनों अमृत स्नान संपन्न हो चुके हैं और सभी अखाड़े अपने गंतव्य की ओर लौट चुके हैं। हालांकि, 26 फरवरी तक महाकुंभ जारी रहेगा और श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना अभी भी जारी है। अब साधु-संतों और भक्तों की निगाहें अगले कुंभ पर टिकी हैं। हर कोई जानना चाहता है कि अगला कुंभ कब और कहां होगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
कहां लगेगा अगला कुंभ
महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं। साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन हो रहा है। यह मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है और मान्यता है कि स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इन चार प्रमुख स्थानों पर होता है आयोजन
कुंभ मेले का आयोजन चार प्रमुख स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में किया जाता है। प्रयागराज के बाद अगला कुंभ 2027 में नासिक में गोदावरी नदी के तट पर आयोजित होगा। इससे पहले 2015 में नासिक में कुंभ मेला जुलाई से सितंबर के बीच हुआ था। कुंभ मेला हर तीन साल में उज्जैन, प्रयागराज, हरिद्वार और नासिक में आयोजित होता है। अर्धकुंभ मेला हरिद्वार और प्रयागराज में हर 6 साल में होता है, जबकि पूर्ण कुंभ मेला 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। 12 कुंभ मेले पूरे होने के बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होता है।