प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। धोकरी कछार के एक खेत में, जहां बैंगन और गेहूं की फसल के बीच अफीम के पौधे उगाए गए थे। कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। जहां लाखों रुपए की अफीम बरामद की गई।
Opium cultivation exposed: प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। धोकरी कछार के एक खेत में, जहां बैंगन और गेहूं की फसल के बीच अफीम के पौधे उगाए गए थे। इस कार्रवाई में हंडिया के एसीपी सुनील सिंह, फूलपुर के नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार, कानूनगो प्रमोद कुमार और लेखपाल राहुल बिंद भी मौके पर मौजूद थे। खेत के मालिक हौसला प्रसाद पटेल मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने पकड़ी गई अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी है।
आबकरी विभाग निष्क्रिय
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग इस क्षेत्र में पूरी तरह निष्क्रिय है, और केवल कमीशन लेने के लिए सक्रिय रहता है। पिछले साल भी इस क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाइयां हुई थीं। 17 मार्च को उतराव के रेहथू गांव से 1200 अफीम के पौधे और 1300 फल बरामद किए गए थे। जिनका वजन 71.5 किलो था और उनकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये थी। 13 मार्च को हंडिया के नोनरा गांव में भी अफीम की खेती पकड़ी गई थी।
पुलिस अब मामले में जांच कर रही है और फरार खेत मालिक की तलाश जारी है। प्रशासन इस तरह की अवैध खेती पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।